राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश
जयपुर, गुरुवार, 19 जून 2025। दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रभाव के चलते बीते 24 घंटों में राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे तक भरतपुर तहसील में सबसे अधिक 85.0 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा डीग में 60 मिमी., टाटगढ़ (अजमेर), सहाड़ा (भीलवाड़ा), नगर (भरतपुर), पीपलखूंठ (प्रतापगढ़), रेलमगरा (राजसमंद), नैनवा (बूंदी), आसींद (भीलवाड़ा) और कुम्हेर (भरतपुर) में 50-50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
राज्य में बुधवार को दिन में सबसे अधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस बार अपने सामान्य समय से एक हफ्ते पहले बुधवार को राजस्थान में दस्तक दे दी। मानूसन के अगले दो दिन में राज्य के और हिस्सों में आगे बढ़ने की उम्मीद है। इसके प्रभाव से 19-20 जून के दौरान उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है जबकि जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
Similar Post
-
खेतड़ी में दुकान में गैस सिलेंडर फटा, एक की मौत
झुंझुनू , बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। राजस्थान के झुंझुनू जिले में ...
-
मतदान दलों का किया द्वितीय रेण्डमाइजेशन
जयपुर, शनिवार, 25 अक्टूबर 2025। अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत मत ...
-
राजस्थान: पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारने के मामले में आरएएस अधिकारी निलंबित
जयपुर, शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025। राजस्थान सरकार ने राजस्थान प् ...
