मातृभाषा पत्रकारों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न, सात सूत्री घोषणापत्र जारी

img

काठमांडू/ नई दिल्ली ( नगर प्रभा ब्यूरो), सोमवार, 16 जून 2025। काठमांडू में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा पत्रकार सम्मेलन 2025 का समापन सात सूत्री संकल्प जारी करने के साथ हुआ। सम्मेलन का आयोजन नेवा राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने सार्क पत्रकार मंच और फोनिज के सहयोग से किया है। 13 जून को सम्मेलन का उद्घाटन स्पीकर देवराज घिमिरे ने किया और 14 जून को मध्यपुर थिमी नगर पालिका के मेयर सुरेंद्र श्रेष्ठ ने सम्मेलन का समापन किया। समापन समारोह में मेयर श्रेष्ठ ने कहा कि मातृभाषा को बढ़ावा देने में सम्मेलन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

नृपेंद्र लाल श्रेष्ठ की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में सार्क पत्रकार मंच के अध्यक्ष राजू लामा ने सभी हितधारकों से संकल्प को गंभीरता से लेने और इसे लागू करने का आग्रह किया। उन्होंने सार्क क्षेत्र की सभी सरकारों से मातृभाषा पत्रकार सम्मेलन के आयोजन में सहयोग करने का आह्वान भी किया।  फोनीज के अध्यक्ष लकी चौधरी, बांग्लादेश की ओर से एसजेएफ के महासचिव मोहम्मद अब्दुर रहमान, भारत की ओर से एसजेएफ बिहार चैप्टर के अध्यक्ष शशि भूषण कुमार, सम्मेलन के समन्वयक सुनील महार्जन, एनएफएनजे के महासचिव केके मनंधर ने मातृभाषा के महत्व और इसके संरक्षण की अनिवार्यता पर अपने विचार व्यक्त किए। 

घोषणापत्र में सम्मेलन द्वारा जारी घोषणापत्र को सार्क देशों के प्रमुखों को सौंपना, मातृभाषा पत्रकारों के क्षमता निर्माण और मातृभाषा मीडिया घरानों को बढ़ावा देने के लिए सरकार से आवश्यक बजट की मांग करना और हितधारकों के साथ नियमित चर्चा के माध्यम से मातृभाषा पत्रकारिता के बारे में जागरूकता बढ़ाना जैसे मुद्दे शामिल हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement