सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिसकर्मियों की भर्ती में तेजी लाने का सुझाव दिया

लखनऊ, रविवार, 15 जून 2025। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 60 हजार से अधिक सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह से कुछ घंटे पहले राज्य में कानून-व्यवस्था का मामला उठाते हुए पुलिसकर्मियों की भर्ती में तेजी लाने का सुझाव दिया। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पुलिसकर्मियों की कमी को दूर करने के लिए नियमित भर्ती जैसे दूरगामी कदम भी उठाए जाएं, क्योंकि भाजपा राज में जब तीन-चार वर्षों में भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी तब तक 50-60 हजार पुलिसकर्मी रिटायर हो चुके होंगे तो पुलिसकर्मियों की कमी फिर वहीं की वहीं रह जाएगी।’’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार रविवार को पुलिस विभाग की सबसे बड़ी (60,244) आरक्षी (सिपाही) नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 का नियुक्ति पत्र वितरित किए। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक राजधानी लखनऊ के ‘डिफेंस एक्सपो’ मैदान में आयोजित समारोह में केंद्रीय गृह अमित शाह आरक्षी ने पत्र वितरित किए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। सपा प्रमुख ने रविवार के इस कार्यक्रम का जिक्र किए बिना सोने की बढ़ती कीमतों को लूट और छिनैती से जोड़ा। यादव ने कहा, ‘‘सोने का भाव ‘एक लाख’ से ऊपर जाना : -अन्य निवेशों पर अविश्वास और आर्थिक अनिश्चितता का प्रतीक है। ये देश और व्यापार के लिए अच्छा नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन हालातों में सरकार कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग पर विशेष ध्यान दे। क्योंकि इससे सोने की राहजनी, छिनैती, चोरी व लूट जैसे अपराध बढ़ेंगे, खासतौर से तब जब देश-प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ महीनों में सोने-चांदी की दुकानों में लगातार डकैती और चोरी की वारदातें बढ़ी हैं, अतः सुरक्षा की समीक्षा के लिए सोने-चांदी के व्यापारियों के संगठनों के साथ नियमित बैठकें की जाएं। रात में सर्राफा बाजारों की विशेष पेट्रोलिंग हो और सीसीटीवी की व्यवस्था की नियमित चेकिंग हो।’’
यादव ने आगे कहा, ‘‘निजी सुरक्षा गार्ड व घरों में काम करने वालों की नियुक्तियों में उनकी व्यक्तिगत पृष्ठभूमि की गंभीर जांच हो, जिससे अपराधी प्रवृत्ति के लोग गार्ड, ड्राइवर या सहायक बनकर सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी न कर सकें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हाल के कुछ सालों में बैंकों के लॉकरों से भी आम जनता का सोना चोरी हुआ है, इसीलिए बैंकों की सुरक्षा के लिए भी अतिरिक्त व्यवस्था की जाए। आम जनता से भी सजग रहने की अपील की जाए।’’ सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘शादी समारोह स्थलों व शादी-गृहों, होटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए और पुलिसकर्मियों की कमी को दूर करने के लिए नियमित भर्ती जैसे दूरगामी कदम भी उठाए जाएं।”


Similar Post
-
महाराष्ट्र को नयी दिशा देने के लिए राज और उद्धव के बीच गठबंधन जरूरी: संजय राउत
मुंबई, रविवार, 13 जुलाई 2025। शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) सा ...
-
कुलगाम में तीन बसों की टक्कर में 10 अमरनाथ यात्री घायल
श्रीनगर, रविवार, 13 जुलाई 2025। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में ...
-
निर्वाचन आयोग हमेशा मोदी सरकार के हाथों की ‘कठपुतली’ रहा है: कपिल सिब्बल
नई दिल्ली, रविवार, 13 जुलाई 2025। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने ...