ईडी ने बिहार सरकार में निविदा अनियमितता मामले में छापे मारे
नई दिल्ली, शुक्रवार, 13 जून 2025। बिहार में राज्य सरकार की निविदा में कथित अनियमितताओं के संबंध में ‘‘ठेकेदार-नौकरशाह गठजोड़’’ से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने कई राज्यों में छापेमारी की। संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत पटना स्थित ठेकेदार रिशु श्री से जुड़े मामले में बृहस्पतिवार को पटना और मुजफ्फरपुर (बिहार), सूरत (गुजरात) और पानीपत (हरियाणा) में नौ स्थानों पर छापेमारी की गई। इसमें कहा गया कि ठेकेदार से ‘‘जुड़े’’ कुछ लोगों और ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ की गई छापेमारी के दौरान ‘‘अपराध से जुड़े’’ कई सबूत और दस्तावेज जब्त किए गए। धन शोधन का मामला बिहार सरकार की विशेष सतर्कता इकाई (सीवीयू) द्वारा रिशु श्री और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी से संबद्ध है।
ठेकेदार की कंपनियां बिहार सरकार के विभिन्न विभागों जैसे जल संसाधन, स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, शहरी विकास, बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम, शिक्षा, भवन एवं निर्माण और ग्रामीण कार्य विभाग में अनुबंध और उप-अनुबंध हासिल करती हैं। ईडी ने कहा कि ऐसा आरोप है कि ठेकेदार ने ‘‘अवैध’’ व्यक्तिगत लाभ के खातिर निविदाओं को सुविधाजनक बनाने के लिए विभिन्न सरकारी अधिकारियों के साथ ‘‘सांठगांठ’’ की। एजेंसी ने मार्च में इस मामले में कुछ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ इसी तरह की छापेमारी की थी और 11.64 करोड़ रुपये जब्त किए थे।
Similar Post
-
एमसीडी के 12 वार्ड पर उपचुनाव 30 नवंबर को, नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग
नई दिल्ली, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 ...
-
आंध्र प्रदेश में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 20 यात्री घायल
चित्तूर (आंध्र प्रदेश), मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। आंध्र प्रदेश र ...
-
प्रशांत किशोर का नाम बिहार, पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की मतदाता सूची में दर्ज
कोलकाता, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने ...
