राजस्थान के अनेक इलाकों में भीषण लू की चेतावनी

जयपुर, गुरुवार, 12 जून 2025। मौसम विभाग ने राजस्थान में गर्मी के और बढ़ने तथा तापमान में वृद्धि की चेतावनी जारी की है। राज्य के श्रीगंगानगर में बुधवार को तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो देश में सबसे अधिक था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने तथा बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में 12 एव 13 जून को अधिकतम तापमान 47 से 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का अनुमान है। इसने इन इलाकों में भीषण लू चलने और उष्ण रात्रि का दौर जारी रहने की चेतावनी दी है। वहीं राज्य के जोधपुर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में भी आगामी तीन दिन अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने व लू चलने के आसार हैं।
राज्य के कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने, आंधी के साथ हल्की बारिश का दौर 14-15 जून से शुरू हो सकता है। जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी 15 जून को दोपहर बाद आंधी चलने व हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बुधवार दिन में अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 48 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। यहां लगातार चौथे दिन तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर गया है।


Similar Post
-
आर्थिक अन्याय का हथियार बना जीएसटी, संशोधन कर संघीय भावना के अनुकूल बनाने की जरूरत: राहुल
नई दिल्ली, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रा ...
-
‘डिजिटल इंडिया’ के बड़े-बड़े वादे अधूरे और दावे ‘फर्जी’ हैं: खरगे
नई दिल्ली, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्ज ...
-
उपमुख्यमंत्री ने दूदू विधानसभा क्षेत्र में किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का अवलोकन
जयपुर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द ने म ...