भारतीय अंतरिक्ष यात्री द्वारा संचालित एक्स-4 मिशन 10 जून को आईएसएस मिशन के लिए तैयार

चेन्नई, रविवार, 08 जून 2025। भारतीय अंतरिक्ष यात्री सुभांशु शुक्ला द्वारा संचालित प्रतिष्ठित एक्सिओम-4 (एक्स-4) मिशन 10 जून मंगलवार की सुबह अमेरिका से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार है। यह मिशन भारतीय समयानुसार सुबह 0612 बजे होगा। एक्स-4 चालक दल 10 जून को भारतीय समयानुसार 0612 पर नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में एलसी-39ए से स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना होगा। यह अमेरिका, भारत, पोलैंड और हंगरी के चार अंतरिक्ष यात्रियों को 14-दिवसीय डॉकिंग मिशन के लिए निम्न पृथ्वी कक्षा में ले जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रयोग किए जाएंगे, जिनमें से सात इसरो द्वारा किए जाएंगे। एएक्स -4 मिशन भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए मानव अंतरिक्ष यान की 'वापसी' को साकार करेगा, जिसमें प्रत्येक देश की 40 से अधिक वर्षों में पहली सरकारी प्रायोजित उड़ान होगी। जबकि एएक्स-4 इन देशों के इतिहास में दूसरा मानव अंतरिक्ष यान मिशन है, यह पहली बार होगा जब तीनों देश आईएसएस पर एक मिशन को अंजाम देंगे।


Similar Post
-
कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 36 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था सिक्किम पहुंचा
गंगटोक, सोमवार, 16 जून 2025। कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 36 तीर् ...
-
अहमदाबाद विमान दुर्घटना: पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी का शव परिजनों को सौंपा गया
अहमदाबाद, सोमवार, 16 जून 2025। अहमदाबाद में पिछले सप्ताह एअर इं ...
-
कोलकाता के खिदिरपुर बाजार में आग लगी, कोई हताहत नहीं
कोलकाता, सोमवार, 16 जून 2025। दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के भीड़भाड़ ...