राजस्थान के अनेक इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना
जैसलमेर, शुक्रवार, 30 मई 2025। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुक्रवार को राजस्थान के अनेक इलाकों में बादल छाए रहने तथा कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज शुक्रवार को भी बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादल छाए रहने तथा बादलों की गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं दक्षिणी राजस्थान के ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा।
उनहोंने बताया कि 31 मई से एक जून के दौरान आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने ने तथा पूर्वी राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर आंधी बारिश दर्ज होने की संभावना है। प्रवक्ता के अनुसार, दो जून से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने व 2-4 जून के दौरान दोपहर बाद तेज बादल गरजने, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने तथा बारिश होने की प्रबल संभावना है। उनके अनुसार, आगामी 4-5 दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा। बीते चौबीस घंटे में राज्य में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। सर्वाधिक वर्षा पोकरण (जैसलमेर) में 33 मिलीमीटर हुई। बीकानेर संभाग में कहीं कहीं उष्ण लहर के बीच सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 45.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
Similar Post
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
-
किसान को मिलेगी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की पांचवीं किश्त की सौगात
- एचसीएम रीपा में होगा जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम का ...
