हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों में आंधी-तूफान आने, तेज हवाएं चलने का अनुमान, ‘येलो’ अलर्ट जारी
शिमला, शनिवार, 10 मई 2025। हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों में तेज हवाएं चलने और आंधी-तूफान आने का अनुमान जताते हुए सोमवार तक के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। स्थानीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि शनिवार को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उसने बताया कि शिलारू में सबसे अधिक 43.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि जुब्बड़हट्टी में 34.5 मिलीमीटर, कटौला में 29.3 मिलीमीटर, जट्टो बैरग में 22 मिलीमीटर, मंडी में 21.2 मिलीमीटर, सराहन में 19.5 मिलीमीटर, नारकंडा में 16 मिलीमीटर, शिमला में 12.4 मिलीमीटर और चौपाल में 10 मिलीमीटर पानी बरसा। मौसम विभाग के अनुसार, शिमला, जुब्बड़हट्टी, मुरारी देवी और सुंदरनगर में आंधी-तूफान आया।
विभाग ने ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर को छोड़कर 12 में से नौ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर सोमवार तक गरज के साथ बूंदाबांदी होने और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 16 मई तक राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने का भी अनुमान जताया है। मौसम कार्यालय ने कहा कि न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है और लाहौल-स्पीति जिले में कुकुमसेरी में रात में सबसे कम 4.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
Similar Post
-
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर् ...
-
झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
रांची, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। झारखंड सरकार को राज्य में सार्व ...
-
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर ...
