शिक्षा मंत्री शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री ने शिशोदा और शंकरपूरा में किया विद्यालयों का भव्य लोकार्पण

img

  • श्रीमती कंकुबाई-सोहनलालजी धाकड़ राउमावि शिशोदा को करेंगे पीएमश्री योजना में शामिल
  • गौमाता के संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग हर हाल में करें बंद

जयपुर, शनिवार, 10 मई 2025। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने शनिवार को राजसमंद में श्रीमती कंकुबाई-सोहनलाल जी धाकड़ की स्मृति में मंगल चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से 15 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिशोदा के नवीन, भव्य, आधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त भवन का लोकार्पण किया।  शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि वे इस विद्यालय का नाम “श्रीमती कंकुबाई-सोहनलाल जी धाकड़ राउमावि शिशोदा” करने की घोषणा करते हैं। श्री दिलावर ने कहा कि उन्होंने इससे भव्यतम भवन पहले नहीं देखा। यहाँ जीव विज्ञान, गणित, कृषि विज्ञान सहित आधुनिक विषय पढ़ने की सुविधा होगी, सरकार यहाँ अधिकतम सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करेंगी जिससे बच्चे पढ़-लिख कर खूब आगे बढ़ें। न सिर्फ अध्ययन, बल्कि यहाँ खेल क्षेत्र के उत्थान को लेकर भी हम प्रतिबद्ध रहेंगे। महाराणा प्रताप की यह धरती सदैव पूजनीय है, सरकार यहाँ सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि अपने माता-पिता के सम्मान और स्मृति में निर्मित इस विद्यालय से श्रेष्ट कार्य और कोई नहीं हो सकता। शिशोदा ग्राम में शिक्षा के क्षेत्र में जो भी राज्य सरकार से अपेक्षा होगी, वह पूर्ण की जाएगी। इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं गाँव का ही नहीं, प्रदेश का भी नाम रोशन करें। राज्य सरकार यहाँ श्रेष्ठ से श्रेष्ठ शिक्षक और सुविधाओं के लिए प्रयासरत रहेगी। शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने घोषणा करते हुए कहा कि राउमावि शिशोदा को पीएमश्री विद्यालयों की सूची में भी शामिल किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि हमें अगर जिंदा रहना है और पीढ़ियों को जिंदा रखना है, तो गौ माता को संरक्षित करना होगा। शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि पॉलिथीन का उपयोग बंद करें ताकि गौ माता को बचाया जा सके।

संस्कृत विद्यालय शंकरपूरा का भी किया लोकार्पण-

शिशोदा विद्यालय के लोकार्पण के पश्चात शिक्षा मंत्री ने पीपरड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम शंकरपूरा में 37.68 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय का लोकार्पण किया। शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अधिकतम उत्थान के संकल्प को दोहराया। 

इस अवसर पर सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़, उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबनेट मंत्री श्री महेंद्र सिंह, राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी, नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ सहित जनप्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement