राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, स्कूल बंद

जयपुर, गुरुवार, 08 मई 2025। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद उपजे हालात के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के चार सीमावर्ती जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में स्कूल बंद हैं। ये जिले भारत-पाक सीमा पर स्थित हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की स्थिति को लेकर बुधवार को यहां उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और छुट्टियां रद्द करने के निर्देश दिए। सूत्रों ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत और पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने संभागीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों सहित अन्य आला अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और मौखिक रूप से उन्हें अपने-अपने मुख्यालयों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।


Similar Post
-
राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, स्कूल बंद
जयपुर, गुरुवार, 08 मई 2025। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेश ...
-
राजस्थान के चुरू में ओले गिरे, कई जगह बारिश
जयपुर, रविवार, 04 मई 2025। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलत ...
-
अजमेर में अवैध रूप से रह रहे छह बांग्लादेशी नागरिक पकड़े
अजमेर, शनिवार, 03 मई 2025। राजस्थान में विशेष अभियान के तहत पुलि ...