अजमेर में अवैध रूप से रह रहे छह बांग्लादेशी नागरिक पकड़े

अजमेर, शनिवार, 03 मई 2025। राजस्थान में विशेष अभियान के तहत पुलिस ने अजमेर में अवैध रूप से रह रहे छह बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अभियान के तहत शुक्रवार को 2151 संदिग्धों के दस्तावेजों की जांच की गई जिनमें से छह को हिरासत में लिया गया। उसने कहा, ‘‘वे अजमेर में अवैध रूप से रह रहे थे।’’ अजमेर की जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने शनिवार बताया, ‘‘अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी नागरिकों और संदिग्ध लोगों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत सभी थानों में विशेष टीम गठित की गई है और पूरे जिले के होटल, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, ईंट भट्टों, कारखानों, कच्ची बस्तियों, दरगाह क्षेत्र, तारागढ़ पहाड़ी और अन्य क्षेत्रों में सघन जांच की गई।’’
इस अभियान में पुलिस टीम ने कुल 2151 संदिग्धों के दस्तावेजों की गहन जांच की और इस दौरान दरगाह इलाके में चार बांग्लादेशी नागरिकों और सरवाड़ से दो बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से रहने के आरोप में हिरासत में लिया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को राज्य पुलिस को अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया था। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राज्य में अवैध रूप से रह रहे सभी बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू करें।


Similar Post
-
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजस्व मंत्री ने लिया संतों का आशीर्वाद
जयपुर, गुरुवार, 10 जुलाई 2025। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्र ...
-
राजधरा पोर्टल पर उपलब्ध होगी खनिज संबंधी आवश्यक जानकारी
- पीएमगतिशक्ति से भी होगी इंटीग्रेट -माइनिंग प्लान व नोड्यूज क ...
-
व्यक्ति के जीवन में गुरु का अहम स्थान - संसदीय कार्य मंत्री
- संसदीय कार्य मंत्री ने शिकारपुरा में श्री राजेश्वर भगवान के ...