अमेजन ने अंतरिक्ष में भेजी उपग्रहों की पहली खेप

img

लॉस एंजिल्स, मंगलवार, 29 अप्रैल 2025। अमेजन ने वैश्विक ब्रॉडबैंड पहुंच का विस्तार करने के प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोमवार को अपने 'प्रोजेक्ट कुइपर' के लिए उपग्रहों का पहली खेप लॉन्च की। उपग्रहों को अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से यूनाइटेड लॉन्च अलायंस (यूएलए) एटलस वी रॉकेट के जरिये शाम 7:01 बजे लॉन्च किया गया। अमेजन के अनुसार, 'केए-01' कोडनेम वाले इस मिशन की योजना पृथ्वी से 450 किलोमीटर की ऊंचाई पर 27 उपग्रहों को तैनात करने की है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like