त्रिपुरा: भारत में अवैध घुसपैठ करने के आरोप में चार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
अगरतला, रविवार, 27 अप्रैल 2025। सुरक्षाबलों ने भारत में अवैध रूप से घुसपैठ करने के आरोप में अगरतला रेलवे स्टेशन से चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि घुसपैठ करने में बांग्लादेशी नागरिकों की मदद करने के आरोप में त्रिपुरा के पांच अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘चार बांग्लादेशी नागरिकों को शनिवार को उस समय हिरासत में लिया गया जब वे कोलकाता जाने वाली ट्रेन में सवार होने वाले थे।’’ उन्होंने बताया कि भारत आने के लिए कोई भी वैध दस्तावेज पेश न करने के कारण बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें यहां एक स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।’’
इस बीच, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और रेलवे पुलिस की एक संयुक्त टीम ने शनिवार को सिपाहीजाला जिले के सोनामुरा के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और घुसपैठ में कथित संलिप्तता को लेकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने कहा, ‘‘त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के विभिन्न स्थानों से आने वाले संदिग्ध मानव तस्करों को बांग्लादेशी नागरिकों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कराने और रसद सहायता प्रदान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।
Similar Post
-
जालंधर के विद्यालयों में बम की धमकी, परिसरों को खाली कराया गया
जालंधर, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। जालंधर के कई विद्यालयों में बम क ...
-
दिल्ली-एनसीआर के 82 फीसदी लोगों ने कहा, उनके परिचित को प्रदूषण के कारण गंभीर समस्याएं हुईं
नई दिल्ली, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प ...
-
मणिपुर के राज्यपाल ने नशामुक्त समाज के लिए पुलिस को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए
इम्फाल, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल ...
