प्रवर्तन निदेशालय ने राबर्ट वाड्रा से पूछताछ की

img

नई दिल्ली, मंगलवार, 15 अप्रैल 2025। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को यहां उद्योगपति और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति राबर्ट वाड्रा से हरियाणा में जमीन सौदे से संंबंधित धन शोधन के मामले में पूछताछ की। निदेशालय के यहां स्थित कार्यालय में अधिकारियों ने श्री वाड्रा से हरियाणा के शिकोहपुर में जमीन खरीद के सौदे के संबंध में काफी सवाल जवाब किये गये। सूत्रों के अनुसार निदेशालय को इस सौदे के बारे में कुछ नयी जानकारी मिली थी और श्री वाड्रा से इसी पर पूछताछ की जानी थी। उद्योगपति वाड्रा ने संवाददाताओं से बातचीत में इस कार्रवाई को 'बदले की राजनीति' से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि निदेशालय को इस सौदे में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है और यह केवल उन्हें परेशान करने के लिए की जा रही है।

उन्होंने कहा कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और जो भी जानकारी थी वह निदेशालय के अधिकारियों के साथ साझा की गयी है। उन्होंने अधिकारियों को हजारों की संख्या में दस्तावेज भी दिये हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला लंबे समय से लटकाया जा रहा है, इसमें कुछ गड़बड़ी नहीं मिली है और इसे बेवजह लंबा खिंचा जा रहा है। वाड्रा ने कहा कि वह जब भी लोगों के हित की बात करते हैं उन्हें डराने या लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के कदम उठाये जाते हैं। उद्योगपति वाड्रा को इससे पहले इस मामले में 8 अप्रैल को समन भेजा गया था लेकिन उनके निदेशालय के समक्ष पेश नहीं होने पर यह नोटिस दोबारा भेजा गया था। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जिनके कार्यकाल में यह सौदा हुआ था उन्होंने भी कई बार कहा है कि इस सौदे में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement