सूरत में आवासीय इमारत की तीन मंजिलों में लगी आग, 18 लोगों को बचाया गया

img

सूरत, शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025। सूरत में शुक्रवार सुबह एक आवासीय इमारत में आग लग गई, जिसके बाद इसकी छत पर फंसे 18 लोगों को बचा लिया गया। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सूरत के महापौर दक्षेश मावाणी ने बताया कि शहर के वेसू इलाके में स्थित बहुमंजिला ‘हैप्पी एक्सेलेंसिया’ इमारत की सातवीं मंजिल पर सुबह करीब आठ बजे आग लगी थी। उन्होंने बताया कि आग ने एकदम से उसके ऊपर की दो मंजिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

मावाणी ने कहा, ‘‘इमारत से नीचे उतरने में सूरत की दमकल टीम ने लोगों की मदद की और छत पर फंसे 18 लोगों को भी बचा लिया गया। आग पर काबू पा लिया गया है और घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।’’ गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बचाव अभियान का निरीक्षण किया। सांघवी इमारत के सामने ही रहते हैं।  बचाए गए एक निवासी ने बताया कि कई लोग धुएं और आग से बचने के लिए छत पर चले गए थे।

निवासी ने कहा, ‘‘बहुत अधिक धुएं के कारण सीढ़ियों से नीचे उतरना असंभव था। इसलिए, हम छत पर चले गए। बाद में, दमकल कर्मियों ने पहले आग बुझाई और फिर हमारे चेहरे पर गीले तौलिये लपेटकर हमें नीचे उतारा।’’ सांघवी ने बताया कि वह पार्क में टहल रहे थे, तभी उन्होंने अपने घर के पास आग देखी। उन्होंने बताया कि अग्निशमन दल ने सबसे पहले 40 लोगों को सीढ़ियों से नीचे उतरने में मदद की, उसके बाद छत पर मौजूद अन्य लोगों को बचाया। सांघवी ने कहा, ‘‘इमारत में रहने वाले कई लोग मुझे जानते हैं। दमकल के करीब 50 कर्मचारी और उसके पांच वाहन मौके पर पहुंचे। उन्होंने छत पर फंसे 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement