सुशासन के जरिये प्रदेश के विकास को मिली नई गति- मुख्यमंत्री शर्मा

- विकास एवं सुशासन उत्सव में 10 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यों की मिलेगी सौगात
- पत्रकार हेल्थ कवरेज ‘आरजेएचएस’ की मिलेगी सौगात
जयपुर, शुक्रवार, 28 मार्च 2025। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आपणो अग्रणी राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए राज्य सरकार ने सुशासन के जरिये प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान की है। इसी क्रम में सुशासन उत्सव के जरिये प्रदेश के विभिन्न वर्गों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में साप्ताहिक महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 28 मार्च (शुक्रवार) को भीलवाड़ा में राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव आयोजित होगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही 10 हजार करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। आयोजन में श्री शर्मा द्वारा डेलीगेशन के आदेश, फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया के सरलीकरण के आदेश, नए जिलों में डीएमएफटी के गठन के आदेश, हरित अरावली विकास परियोजना एवं अन्नपूर्णा भण्डार के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही प्रत्येक जिले की पंचगौरव बुकलेट भी जारी की जाएगी।
इस आयोजन में विशेष रूप से मुख्यमंत्री श्री शर्मा पत्रकारों की हेल्थ कवरेज योजना (आरजेएचएस) का शुभारम्भ करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा सब रजिस्ट्रार कार्यालय का समय सप्ताह में 2 दिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक करने के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही चिकित्सा ऐप लॉन्च की जाएगी तथा ई-गवर्नेंस अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगे।


Similar Post
-
दैनिक नगर प्रभा के संपादक शेख रईस अहमद पहुंचे खेतलाजी मंदिर,ट्रस्ट ने किया स्वागत
देसूरी, (अशोक कुमावत), , बुधवार, 02 अप्रैल 2025। । दैनिक नगर प्रभा ...
-
मुख्यमंत्री शर्मा से महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष की मुलाकात
जयपुर, बुधवार, 02 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से ...
-
राज्यपाल ने तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना कर सबके मंगल की कामना की
- राज्यपाल ने रणकपुर मंदिर शिल्प स्थापत्य सौंदर्य की सराहना क ...