शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी, सेंसेक्स 33 अंक चढ़ा

स्थानीय शेयर बाजार में मुनाफावसूली हावी रहने से मंगलवार को मानक सूचकांक मामूली बढ़त के साथ लगातार सातवें दिन चढ़कर बंद हुए। सेंसेक्स 33 अंक की बढ़त में रहा जबकि निफ्टी में 10 अंक का सुधार देखा गया। विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी निवेशकों की लिवाली जारी रहने के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट से बाजार का लाभ सीमित रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 32.81 अंक यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 78,017.19 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 757.31 अंक बढ़कर 78,741.69 अंक तक पहुंच गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 10.30 अंक यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 23,668.65 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। दूसरी तरफ जोमैटो के शेयरों में सर्वाधिक छह प्रतिशत की गिरावट रही जबकि इंडसइंड बैंक का शेयर करीब पांच प्रतिशत टूट गया। अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और सन फार्मा के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘छह दिन की तेज बढ़त के बाद छोटे एवं मझोले शेयरों में कुछ मुनाफावसूली देखी गई। वहीं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र ने हल्के शुल्क की उम्मीदों और मूल्यांकन में हाल ही में सुधार से उपजे सकारात्मक वैश्विक संकेतों से लाभ दर्ज किया।’’ नायर ने कहा, ‘‘निकट अवधि में निवेशक भारत-अमेरिका व्यापार नीति पर स्पष्टता आने तक सतर्क रुख अपना सकते हैं। ब्याज दरों में अपेक्षित कटौती और रुपये की चाल जैसे अनुकूल संकेतक बाजार की धारणा को समर्थन दे रहे हैं।’’
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,055.76 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीद की। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की बढ़त पर रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को काफी तेजी के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत बढ़कर 73.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 1,078.87 अंक उछलकर 77,984.38 पर और एनएसई निफ्टी 307.95 अंक बढ़कर 23,658.35 अंक पर पहुंच गया था।


Similar Post
-
भारत का विदेशी कर्ज दिसंबर अंत तक बढ़कर 717.9 अरब डॉलर हुआ
भारत का विदेशी ऋण दिसंबर, 2024 के अंत तक 10.7 प्रतिशत बढ़कर 717.9 अरब डॉलर हो ग ...
-
उद्योग को बैंक कर्ज 21 फरवरी को समाप्त पखवाड़े में 7.3 प्रतिशत बढ़ा : आरबीआई आंकड़े
उद्योगों को बैंक कर्ज में 21 फरवरी, 2025 को समाप्त पखवाड़े में 7.3 प्रतिशत ...
-
जिंदल स्टेनलेस महाराष्ट्र में 40,000 करोड़ रुपये के निवेश से कारखाना लगाएगी
जिंदल स्टेनलेस लि. (जेएसएल) महाराष्ट्र में स्टेनलेस स्टील विनिर्मा ...