श्री गलताजी तीर्थ में आयोजित फागोत्सव में मुख्यमंत्री ने की शिरकत

जयपुर, मंगलवार, 11 मार्च 2025। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि फाल्गुन के महीने में हर व्यक्ति आनंद में उत्साहित रहता है और होली के रंगों में रंग जाता है। उन्होंने कहा कि श्री गलताजी तीर्थ में फागोत्सव का आयोजन विशिष्ट है और यह राज्य सरकार के धार्मिक महत्व के स्थानों के विकास और संरक्षण के प्रति दृढ़संकल्प का प्रतीक है। मुख्यमंत्री सोमवार को श्री गलताजी तीर्थ में आयोजित ब्रज-अवध फागोत्सव में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री गलताजी का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। यहां दिव्यता व भव्यता की अनुभूति होती है। आमजन की आस्था है कि यहां स्थित कुण्डों में स्नान करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि यहां भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण और हनुमानजी के मंदिर हैं, जो अवधपुरी और ब्रज के एक साथ होने की अनुभूति देते हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के साथ-साथ हमारी गौरवशाली विरासत का संरक्षण भी हो रहा है। राज्य सरकार भी इसी दिशा में कार्य करते हुए प्रदेश के धार्मिक महत्व के स्थलों का विकास एवं संरक्षण कार्य प्रतिबद्धता के साथ कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सीताराम जी मंदिर और ज्ञान गोपाल जी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और गो सेवा भी की। उन्होंने फागोत्सव में भजनों-गीतों का श्रवण किया तथा दीप महाआरती में शामिल हुए। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण, देवस्थान सचिव डॉ. कृष्ण कांत पाठक, जिला कलेक्टर श्री जितेंद्र सोनी और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


Similar Post
-
केंद्र सरकार से स्वीकृति प्राप्त होने पर पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर कोरिडोर व सरोवर परिक्रमा मार्ग की डीपीआर तैयार की जाएगी - पर्यटन मंत्री
जयपुर, मंगलवार, 11 मार्च 2025। पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने मंग ...
-
खरगे का नड्डा पर पलटवार, कहा- आपको प्रशिक्षण की जरूरत, समय पर मंत्री सदन में नहीं आते
नई दिल्ली, मंगलवार, 11 मार्च 2025। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ...
-
मणिपुर को आज भी प्रधानमंत्री का इंतजार है: कांग्रेस
नई दिल्ली, मंगलवार, 11 मार्च 2025। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरे ...