6 या 7 मार्च किस दिन आ रही है मासिक दुर्गाष्टमी

मासिक दुर्गाष्टमी मां दुर्गा के खास दिन को समर्पित होती है. धार्मिक मान्यता की माने तो इस दिन व्रत तथा विधि-विधान से पूजन करने वाले के जीवन की सभी परेशानियां तेजी से दूर होने लग जाती है. साथ ही वैवाहिक जीवन में सुख-सौभाग्य और भी अधिक हो जाता है. वहीं इसका पूर्ण लाभ प्राप्त करने से लिए हमें पूजा का शुभ मुहूर्त से लेकर सभी नियमों का ध्यान से पालन करना बहुत ही अच्छा माना जाता है. तो चलिए जानते है इस बारें में विस्तार से....
फाल्गुन मासिक दुर्गाष्टमी की क्या है तारिख: हिंदू पंचांग के मुताबिक, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की आष्टमी तिथि की शुरुआत 6 मार्च को प्रातः 10 बजकर 6 मिनट पर शुरू हो जाएगी. वहीं तिथि का समापन 7 मार्च को सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर कर दिया जाएगा. उदया तिथि के मुताबिक, इस बार मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत 7 मार्च को रखा जाने वाला है.
मासिक दुर्गा अष्टमी की इस तरह करना चाहिए पूजा: मासिक दुर्गाष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से फुर्सत हो जाना चाहिए. फिर पूजा स्थल और मंदिर की साफ-सफाई करना चाहिए. इसके पश्चात माता दुर्गा का प्रिय रंग अर्थात लाल रंग के वस्त्र धारण कर लेना चाहिए. इसके पश्चात चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर मां दुर्गा की प्रतिमा या तस्वीर कि स्थापना कर दें. देवी मां को जल अर्पित करें और घी का दीपक को जलाना चाहिए. उसके बाद मां भगवाती को सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित कर लें. साथ ही लाल चुनरी, लाल रंग का पुष्प और अक्षत आदि अर्पित करें. देवी दुर्गा की मूर्ति को भोग के रूप में फल या मिठाई अर्पित कर दें. इसके पश्चात घी का दीपक जलाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए. अंत में मां दुर्गा की आरती करें.
मासिक दुर्गा अष्टमी व्रत मंत्रों का जाप
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।। या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।। या देवी सर्वभूतेषु तुष्टिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।


Similar Post
-
जानिये कब है आंवला एकादशी, शुभ मुहूर्त व कब रखा जाएगा व्रत
फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी बड़ी ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस दि ...
-
6 या 7 मार्च किस दिन आ रही है मासिक दुर्गाष्टमी
मासिक दुर्गाष्टमी मां दुर्गा के खास दिन को समर्पित होती है. धार्म ...