गर्मी में उपभोक्ताओं को सुनिश्चित करें निर्बाध बिजली आपूर्ति- अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा

जयपुर, मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025। अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा श्री आलोक ने गर्मी के सीजन में उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। श्री आलोक ने सोमवार को विद्युत भवन में विद्युत वितरण निगमों तथा प्रसारण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गर्मियों में सुचारू विद्युत आपूर्ति की तैयारियों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंताओं (ओ एंड एम) नेे सर्किलवार तैयारियों तथा विभिन्न योजनाओं में प्रगति से अवगत कराया। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि बिजली की मांग में बढ़ोतरी का आकलन करते हुए अभियंता सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने डिस्कॉम्स के अभियंताओं को 33/11 सब स्टेशनों तथा प्रसारण निगम के अभियंताओं को संबंधित ग्रिड स्टेशनों में आवश्यकतानुसार उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर तथा अन्य लाइन मैटेरियल लगाने के निर्देश दिए।
आलोक ने सर्किलवार पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, कुसुम तथा आरडीएसएस योजना की प्रगति की भी जानकारी ली और उनमें जमीनी स्तर पर कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान राज्य प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक श्री नथमल डिडेल, जयपुर डिस्कॉम के तकनीकी निदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। जोधपुर एवं अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक, तकनीकी निदेशक एवं अन्य अधिकारी वीसी से जुड़े।


Similar Post
-
'टीबी हारेगा देश जीतेगा' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सामुदायिक भागीदारी आवश्यक- कन्हैयालाल चौधरी
जयपुर, शनिवार, 22 मार्च 2025। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ...
-
पहचान पोर्टल ''20 व 21'' मार्च को बंद रहेगा
जयपुर, मंगलवार, 18 मार्च 2025। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के नि ...
-
राज्य के धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के विकास के लिए सरकार संकल्पबद्ध- मुख्यमंत्री शर्मा
जयपुर, बुधवार, 05 मार्च 2025। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा क ...