मांडविया ने मुंबई के ऐतिहासिक गेटवे ऑफ इंडिया से फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल की अगुवाई की
मुम्बई, रविवार, 16 फ़रवरी 2025। केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांड़विया ने आज सुबह ऐतिहासिक गेटवे ऑफ इंडिया पर लोगों को फिट और स्वस्थ्य जीवन शैली के प्रति जागरुक करने वाले फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल कार्यकम की अगुवाई की। रविवार को इस अवसर पर गेटवे ऑफ इंडिया से हरी झंडी दिखाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांड़विया, देश भर से वेलनेस विशेषज्ञ, विभिन्न साइकिल क्लब और व्यक्तिगत फिटनेस उत्साही शामिल हुए 500 से अधिक साइकिल चालक शामिल हुए और साइकिल चलाई। यह साइकिलिंग अभियान सुरम्य मरीन ड्राइव से होते हुए गिरगांव चौपाटी पर समाप्त हुआ।
मांड़विया ने युवाओं को फिटनेस और स्वास्थ के प्रति जागरूक करते कहा, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री का विकसित भारत का सपना तभी साकार हो सकता है जब देश के नागरिक फिट हों, क्योंकि फिट लोग राष्ट्र निर्माण में कहीं अधिक योगदान दे सकते हैं। संडे ऑन साइकिल की यह पहल फिट जीवन जीने के महत्व को प्रचारित करने के साथ-साथ शून्य कार्बन फुटप्रिंट वाले परिवहन के साधन का उपयोग करके पर्यावरण के लिए योगदान देने का एक प्रयास है। मैं सभी से, खासकर युवाओं से, जब भी संभव हो, साइकिल का उपयोग करने का आग्रह करता हूं। इससे न केवल वे स्वस्थ होंगे, बल्कि इससे हमारे पर्यावरण का समग्र स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।
पहल की सराहना करते हुए शाइना एनसी ने कहा, 'मैं डॉ. मंडाविया और खेल मंत्रालय को इस बहुत ही समयोचित और महत्वपूर्ण पहल के लिए बधाई देना चाहती हूं। आज का संडे ऑन साइकिल 5 किमी की सवारी थी, लेकिन मैं चाहती हूं कि यह और लंबी हो। साइकिल चालकों के बीच उत्साह शानदार था और मोटापे से लड़ने का अंतर्निहित संदेश आज की दुनिया में बहुत महत्वपूर्ण है, जहां अधिकांश युवा एक गतिहीन जीवन शैली जी रहे हैं। फिट इंडिया के राजदूत डॉ. मिकी मेहता ने कहा, 'साइकिल चलाना अपने आप में एक उत्सव है। इतने सालों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति के रूप में, इस तरह की पहल, जिसमें देश भर में बड़े पैमाने पर भागीदारी देखी जा रही है, कई भारतीयों को स्वस्थ जीवन की ओर अपना पहला कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी।
Similar Post
-
एमसीडी के 12 वार्ड पर उपचुनाव 30 नवंबर को, नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग
नई दिल्ली, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 ...
-
आंध्र प्रदेश में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 20 यात्री घायल
चित्तूर (आंध्र प्रदेश), मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। आंध्र प्रदेश र ...
-
प्रशांत किशोर का नाम बिहार, पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की मतदाता सूची में दर्ज
कोलकाता, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने ...
