‘वीर हनुमान’ का प्रसारण फाइनल

- सोनी सब पर इस दिन से होगी शुरूआत
सोनी सब का बहुप्रतीक्षित पौराणिक शो वीर हनुमान आगामी 11 मार्च से हर रात 7:30 बजे प्रसारित होगा। वीर हनुमान शो में भगवान हनुमान की अविश्वसनीय यात्रा को दर्शाया गया है, जिसमें उनके बचपन से लेकर उनकी अलौकिक शक्तियों की खोज तक की प्रेरणादायक गाथा शामिल है। शानदार कलाकारों से सजे इस शो में आरव चौधरी केसरी के रूप में, सायली सालुंखे अंजनी के रूप में, माहिर पांधी बाली और सुग्रीव की दोहरी भूमिकाओं में, और असाधारण प्रतिभाशाली आन तिवारी बाल हनुमान के रूप में नजर आएंगे।
यह शो अपनी दमदार कहानी के साथ-साथ अपनी भव्य दृश्यात्मक प्रस्तुति से भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाला है। इस शो की सबसे खास बात इसकी बेहतरीन ढंग से तैयार की गई वेशभूषा है, जो अजंता और एलोरा की गुफाओं की उत्कृष्ट कलाकृतियों से प्रेरित है। प्रत्येक परिधान को प्राचीन भारतीय विरासत की भव्यता और प्रामाणिकता को दर्शाने के लिए बड़े ही मनोयोग से तैयार किया गया है। शो की विजुअल अपील पर वेशभूषा डिज़ाइनर शिवप्रिया सेन ने कहा, अजंता और एलोरा की अद्भुत गुफाओं से प्रेरित प्रत्येक पोशाक प्राचीन युग की भव्यता को दर्शाती है। हमारा लक्ष्य ऐसे वस्त्र तैयार करना था, जो न केवल देखने में आकर्षक हों बल्कि ऐतिहासिक प्रामाणिकता को भी दर्शाएं।
अंजनी की पोशाक में ऑथेंटिक कांजीवरम साडिय़ां शामिल हैं, जो चेन्नई से प्राप्त शुद्ध दक्षिण भारतीय रेशम से बनाई गई हैं, जबकि केसरी का मुकुट भारत के प्राचीन पर्वतों और भूभागों की झलक प्रस्तुत करता है। हमें उम्मीद है कि प्रत्येक लुक दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ेगा और भारत के अतीत की शाश्वत सुंदरता का उत्सव मनाएगा। वीर हनुमान में अंजनी की भूमिका निभा रही सायली सालुंखे ने कहा कि अंजनी का किरदार निभाना मेरे लिए एक अत्यंत समृद्ध अनुभव होगा, और इस शो का सबसे खूबसूरत पहलू इसकी भव्य वेशभूषा होगी। यह लुक अजंता और एलोरा की गुफाओं की कलात्मक भव्यता से गहराई से प्रेरित है, जो उस युग की समृद्ध विरासत को दर्शाता है। बैंगनी और लाल जैसे गहरे रंग, जटिल बहुरंगी पुष्प आकृतियों से सजे हुए, अंजनी की दिव्य और शाही आभा को और निखारते हैं। इन खूबसूरती से तैयार की गई पोशाकों को पहनकर मैं इस किरदार को और अधिक आत्मसात कर पाती हूं।


Similar Post
-
गुरु रंधावा ने अपनी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ का टीजर किया रिलीज
अपने चार्टबस्टर गानों और एलबम्स के लिए मशहूर गुरु रंधावा अब अपने फै ...
-
पेरिस में स्टाइलिश नजर आईं दीपिका पादुकोण
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने पेरिस के लुई वुइटन फैशन वीक में शिरकत क ...
-
भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में शामिल हुई छावा
विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वा ...