गोगोई ने भाजपा के आरोपों पर जतायी तीखी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली, शनिवार, 15 फ़रवरी 2025। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने पत्नी के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संबंद्धता संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों पर शनिवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। गोगोई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में कहा , 'भाजपा ने मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने के लिए 'अतिवादी' कदम उठाये हैं। उनके आरोप दुर्भावनापूर्ण और निराधार हैं। मैं उचित कानूनी कार्रवाई करूंगा।
गौरतलब है कि भाजपा ने आज आरोप लगाया कि श्री गोगोई की पत्नी के आईएसआई के साथ संबंध है। पार्टी प्रवक्ता अजय आलोक ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी आईएसआई से मिली हुई है।उन्होंने कहा कि श्री गोगोई की शादी वर्ष 2013 में एलिज़ाबेथ कोलबर्न से हुई थी , जो पूर्व में आईएसआई समर्थित अली तौकीर शेख के साथ काम कर चुकी हैं। ये सीनेटर थॉम के साथ भी काम कर चुकी हैं, जिनका जॉर्ज सोरोस से नजदीकी संबंध है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, 'गोगोई, लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता हैं, भारत में कांग्रेस पार्टी मुख्य विरोधी दल है, राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं और मल्लिकार्जुन खरगे जी इनके अध्यक्ष हैं, तो इन्हें सामने आकर जवाब देना चाहिए कि एलिज़ाबेथ कोलबर्न की संलिप्तता क्या है।


Similar Post
-
सीतापुरा-अंबाबाड़ी मेट्रो कॉरिडोर की डीपीआर 31 मार्च तक हो पूरी- CM शर्मा
- मुख्यमंत्री ने ली मेट्रो अलाइमेंट की बैठक
जयपु ...
-
केंद्र सरकार से स्वीकृति प्राप्त होने पर पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर कोरिडोर व सरोवर परिक्रमा मार्ग की डीपीआर तैयार की जाएगी - पर्यटन मंत्री
जयपुर, मंगलवार, 11 मार्च 2025। पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने मंग ...
-
खरगे का नड्डा पर पलटवार, कहा- आपको प्रशिक्षण की जरूरत, समय पर मंत्री सदन में नहीं आते
नई दिल्ली, मंगलवार, 11 मार्च 2025। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ...