प्रयागराज में बस-बोलेरो की टक्कर में 10 मरे,19 घायल

img

प्रयागराज, शनिवार, 15 फ़रवरी 2025। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के मेजा क्षेत्र में एक बस और एक बोलेरो की आमने सामने की टक्कर में बोलेरो में सवार सभी 10 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 19 घायल हो गये। पुलिस उपायुक्त (यमुनानगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की रात छत्तीसगढ़ के कोरबा से श्रद्धालु बोलेरो वाहन से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे कि तभी राजमार्ग पर प्रयागराज की तरफ से जा रही एक बस से बोलेरो की मनुपुरा गांव के पास आमने सामने की भिडंत हो गई। इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार सभी 10 लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं बस में सवार लोगों को भी चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य को रवाना करा दिया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुये शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। पुलिस सूत्रों ने आशंका व्यक्त किया कि लंबी दूरी के कारण चालक को किसी पल झपकी लग गई जिससे यह हादसा हो गया। मृतकों की पहचान उनके पास मिले आधार कार्ड के से मृतकों की शिनाख्त हुई है। उन्होंने बताया कि मरने वाले सोमनाथ (28), ईश्वरी प्रसाद जायसवाल (56), संतोष सोनी (55), भागीरथी जायसवाल (43), सौरभ सोनी (55), अजय बंजारे (55) गंगा दास वर्मा (54) शिव राजपूत (60) दीपक वर्मा और राजू शाहू सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा के रहने वाले थे। सभी शव एसआरएन अस्पताल में भिजवाया गया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement