फिल्म ‘छावा’ के लिए विक्की कौशल ने बढ़ाया 25 किलो वजन

img

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने बताया कि फिल्म छावा में छत्रपति संभाजी महराज का किरदार निभाने के लिए उन्होंने 25 किलो वजन बढ़ाया। राजधानी दिल्ली में हाल हीं में अपनी फिल्म छावा के प्रमोशन के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचे विक्की कौशल ने कहा, ‘वैसे तो मैंने बहुत सी बायोपिक में काम किया है, लेकिन फिल्म छावा में जो किरदार मैंने निभाया वो संभाजी महराज के साथ जुड़ी मेरी आस्था है। मैंने इस फिल्म में अपना 100 प्रतिशत दिया है। ‘उन्होंने कहा, ‘छत्रपति संभाजी का किरदार निभाना मेरे लिए इतना आसान नहीं था, मुझे सैम बहादुर के बाद सीधे छावा में काम करने आना था और मेरे लिये वजन बढ़ाना काफी ज़्यादा ज़रूरी था क्योंकि मैं पतला दुबला सा था और अपने किरदार को शानदार बनाने के लिये मुझे 25 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था और अपने बाल भी लंबे किए मैंने घुड़सवारी से तलवारबाज़ी तक सबकुछ सीखा है साथ ही अपने भाषा पर काम किया। “

विक्की कौशल ने कहा, लक्ष्मण सर ने मुझे फिल्म में काम करने के तीन सख्त नियम बता दिए थे और कहा था कि जब तक मैं उन नियमों को नहीं सीख जाता वो फिल्म पर काम करना शुरू नहीं करेंगे। पहला नियम था कि मुझे उतना तगड़ा लग्न है कि यदि फिल्म के क्लिप्स में मुझे शेर से लड़ते हुये दिखाया जाये तो लगे कि हां मैं सचमे शेर से लड़ रहा हूं, दूसरा घुड़सवारी और तलवारबाज़ी आनी चाहिए तीसरा था फिल्म में जितने भी एक्शन्स होंगे वो रॉ और रियल लगने चाहिए कोई वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा तो मुझे उसके लिए तैयार होना था।

उन्होंने कहा, “किताबें पढ़ने के बजाय, मैंने हर दिन लक्ष्मण सर के साथ बैठने का फैसला किया। वह मुझे न केवल नावेल से, बल्कि पूरे समाज, संस्कृति और इन हस्तियों के लिए जीवन कैसा रहा होगा, इसकी जानकारी देते थे। उनकी बातों से मुझे चरित्र को कहानी में गहराई से उतरने और अधिक गहराई से भूमिका से जुड़ने में मदद मिली। ग़ौरतलब है कि मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनीं फिल्म छावा में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका है। इस फिल्म में विक्की कौशल, महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, वहीं रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं। लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनीं फिल्म छावा के निर्माता दिनेश विजान हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement