हमारा लक्ष्य किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों का उत्थान- CM शर्मा

img

जयपुर, सोमवार, 10 फ़रवरी 2025। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि धाकड़ समाज देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाला समाज है, इस समाज का इतिहास परिश्रम, सेवा और अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि श्री धरणीधर भगवान के उपासक धाकड़ समाज के युवा अब केवल कृषि कार्यों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उद्यमिता के जरिए उद्योग क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं, जो कि पूरे समाज के लिए गर्व की बात है। शर्मा रविवार को कोटा के दशहरा मैदान में श्री धाकड़ महासभा द्वारा आयोजित 32वें राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार धाकड़ समाज के ग्रामीण पृष्ठभूमि के होनहार बच्चों और विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए छात्रावास हेतु जयपुर में भूमि आवंटित करेगी। 

पूर्ववर्ती सरकार ने किसानों को सम्मान निधि से रखा वंचित—

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को पानी और बिजली की बेहतर सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसानों को मिल रही 6 हजार रूपये की सम्मान राशि के अतिरिक्त राज्य सरकार भी दो हजार रूपये की सम्मान निधि दे रही है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने नामांतरण के कारण किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित रखा था। हमारी सरकार ने प्रदेश के ऐसे साढ़े सात लाख किसानों को इस सम्मान निधि से जोड़ने का काम किया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने किसानों के हित में गेंहू की एमएसपी में बढ़ोतरी की है। 

डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास के लिए कृतसंकल्पित—

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के सामूहिक प्रयासों से प्रदेश के विभिन्न जिलों में पानी पहुंचाने के लिए रामजल सेतु लिंक परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार आने वाले समय में प्रदेश का तेजी से विकास करने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चार जातियां बतायी हैं। हमारा लक्ष्य किसानों, युवाओं, महिलाओं एवं गरीबों का उत्थान करना है तथा अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

राज्य सरकार युवाओं को समय पर दे रही नौकरियां—

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने एक वर्ष में लगभग 60 हजार युवाओं को नौकरी दी है। इसके साथ ही युवाओं के लिए 81 हजार भर्तियों का परीक्षा कैलेण्डर जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय पेपर लीक की घटनाओं से युवाओं का मनोबल टूट गया था, लेकिन हमारी सरकार ने आते ही पेपर लीक की घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम कस दी है। 

धाकड़ समाज कृषि नवाचार में बन रहा प्रेरणा - लोकसभा अध्यक्ष—

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने कहा कि यदि देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करना है, तो किसान को समृद्ध और खुशहाल बनाना होगा। उन्होंने कहा कि धाकड़ समाज की पहचान कठिन परिश्रम, अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और सेवा भाव से बनी है। यह समाज तपती धूप और ठिठुरती ठंड में भी खेतों में मेहनत कर अन्न उपजाता है और देश की अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूत करता है।  

बिरला ने कहा कि कम लागत में अधिक उत्पादन की दिशा में काम करना समय की मांग है और इसके लिए वैज्ञानिक खेती, नवीन प्रयोग और तकनीकी नवाचार को गांव-गांव तक पहुंचाना आवश्यक है। उन्होंने आह्वान किया कि राजस्थान के किसान वैज्ञानिक खेती को अपनाकर देश को एक नई दिशा प्रदान करें, और इस अभियान की शुरूआत हाड़ौती से होनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि धाकड़ समाज के युवा शिक्षित होने के बावजूद अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं और देश की रक्षा से लेकर कृषि नवाचार तक हर क्षेत्र में प्रेरणा बने हुए हैं।

ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हीरालाल नागर ने धाकड़ समाज के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने श्री धरणीधर जनसेवा संस्था द्वारा 4 करोड़ की रूपये की लागत से बने नवनिर्मित ब्लॉक का लोकार्पण भी किया। इसमें 44 कमरे, लिफ्ट और हॉल का निर्माण कराया गया है।  इस अवसर पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर, मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, धाकड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद श्री रोड़मल नागर, विधायक श्री संदीप शर्मा, श्री सुरेश धाकड़, श्रीमती कल्पना देवी सहित धाकड़ समाज के गणमान्यजन और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement