अमेरिका से लौटे अप्रवासियों के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली, गुरुवार, 06 फ़रवरी 2025। अमेरिका से लौटे अप्रवासियों के मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों ने गुरुवार को हंगामा किया, जिसके कारण कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। उपसभापति हरिवंश ने सदन में शून्यकाल के दौरान बताया कि नियम 267 के अंतर्गत 13 नोटिस मिले हैं। ये नोटिस अमेरिका से लौटे अप्रवासियों तथा महाकुंभ व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर हैं। उन्होंने बताया कि यह सभी नोटिस नियमों के अनुरुप नहीं होने के कारण खारिज किया जा रहे हैं। यह नोटिस भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संदोष कुमार पी., तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले, सागरिका घोष, कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल, प्रमोद तिवारी, रेणुका चौधरी, मार्क्सवादी कांग्रेस पार्टी के जॉन ब्रिटास ने दिए हैं। इसके बाद श्री हरिवंश ने ''सभापति की अनुमति से उठाए गए मुद्दे'' के अंतर्गत सदस्य का नाम पुकारा तो विपक्षी सदस्यों ने जोर-जोर से बोलते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उपसभापति ने कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं रहने के निर्देश दिए और सदन की कार्यवाही 12:00 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी। इससे पहले सभापति जगदीप धनखड़ ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए उपेंद्र कुशवाहा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...