बनाएं ''एप्पल टूटी फ्रूटी कस्टर्ड''

सामग्री
- 1 बड़ा सेब छिला और छोटे टुकड़ों में कटा
- 2 कप दूध
- 1 केला टुकड़ों में कटा
- 1/4 कप अनारदाने
- 3-4 चम्मच चीनी
- 2 चम्मच वनीला कस्टर्ड पाउडर
- 2 चम्मच टूटी फ्रूटी
कुकिंग निर्देश
- दूध को पैन में लेकर गर्म होने रखें. उबाल आने पर चीनी डालें और चलाते हुए चीनी घुल जाने दें.
- वनीला पाउडर को 1/4 कप ठन्डे दूध में घोल लें और गर्म दूध में डालें और लगातार चलाते हुए पकाएं.आंच को धीमा रखें.
- जब कस्टर्ड गाढ़ा हो जाये तब गैस ऑफ कर दें और ठंडा होने दें.
- ठंडा होने पर कस्टर्ड में सेब, केला और अनारदाने मिला लें.
- ठन्डे एप्पल कस्टर्ड में टूटी फ्रूटी मिलाएं और सर्विंग बाउल में डालें.
- ठंडा ठंडा हेल्दी एप्पल टूटी फ्रूटी कस्टर्ड सर्व करें, यह बहुत क्रीमी और यम्मी लगता है.

