शाहजहांपुर सड़क हादसे में 4 बारातियों की मौत दो घायल

शाहजहांपुर, शनिवार, 25 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र में बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर शुक्रवार देर रात में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां कंटेनर ने शादी समारोह से लौट रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने शनिवार को यूनीवार्ता को बताया कि थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के फर्रुखाबाद बरेली राज्य मार्ग पर शुक्रवार देर रात कटियूली गांव के पास रात फर्रुखाबाद की ओर से आ रहे टैंकर ने शादी समारोह में शिरकत कर वापस लौट रही कार सवार को जोरदार टक्कर मार दी।इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि दाहिना गांव के रहने वाले राहुल कुमार (25) विनय शर्मा (27) आकाश (22) गोपाल (24) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि गोरा गांव के रहने वाले रोहित (35) और रजत (34) गंभीर रूप से घायल हो गए। एसएसपी ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेने के बाद घायलों को तत्काल ही राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया । पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है जबकि चालक घटना के बाद से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...