शाहजहांपुर सड़क हादसे में 4 बारातियों की मौत दो घायल

शाहजहांपुर, शनिवार, 25 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र में बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर शुक्रवार देर रात में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां कंटेनर ने शादी समारोह से लौट रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने शनिवार को यूनीवार्ता को बताया कि थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के फर्रुखाबाद बरेली राज्य मार्ग पर शुक्रवार देर रात कटियूली गांव के पास रात फर्रुखाबाद की ओर से आ रहे टैंकर ने शादी समारोह में शिरकत कर वापस लौट रही कार सवार को जोरदार टक्कर मार दी।इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि दाहिना गांव के रहने वाले राहुल कुमार (25) विनय शर्मा (27) आकाश (22) गोपाल (24) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि गोरा गांव के रहने वाले रोहित (35) और रजत (34) गंभीर रूप से घायल हो गए। एसएसपी ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेने के बाद घायलों को तत्काल ही राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया । पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है जबकि चालक घटना के बाद से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।


Similar Post
-
शशि थरूर ने केरल के सांसदों के साथ रात्रिभोज पर चर्चा आयोजित करने के लिए राज्यपाल की सराहना की
तिरुवनंतपुरम, बुधवार, 12 मार्च 2025। कांग्रेस कार्यसमिति के सद ...
-
नोएडा: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो लुटेरे गिरफ्तार किए
नोएडा (उप्र), बुधवार, 12 मार्च 2025। थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मंगलवा ...
-
ओडिशा विधानसभा से बहिनीपति को निलंबित करने का आदेश वापस लिया जाए: कांग्रेस, बीजद
भुवनेश्वर, बुधवार, 12 मार्च 2025। ओडिशा में विपक्षी दलों कांग्र ...