सिद्धरमैया ने धन की कमी के आरोपों को ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ बताया

बेंगलुरु, गुरुवार, 23 जनवरी 2025। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बोर्ड और निगमों के गठन के लिए धन की कमी संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोप को बृहस्पतिवार को ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ बताया। सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा झूठे, राजनीति से प्रेरित आरोप लगा रही है। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस सरकार पर अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण के लिए निर्धारित धन का दुरुपयोग करने और उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से इन समुदायों के दर्द, पीड़ा, दुख और शिकायतों का समाधान नहीं किया गया है।
बयान में लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक राज्य महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम की 87 करोड़ की राशि को विभिन्न बैंक खातों में कथित रूप से अवैध तरीके से हस्तांतरित करने की बात कही गई। शिकारीपुरा से विधायक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार अब तक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के लिए अध्यक्ष की नियुक्ति करने में विफल रही है जिससे यह अप्रभावी हो गया है। विजयेंद्र के अनुसार आयोगों के अध्यक्षों की नियुक्ति में देरी को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है और उच्च न्यायालय ने सरकार को नोटिस जारी किया है।


Similar Post
-
शिमला में कार खाई में गिरी, 2 की मौत
शिमला, शनिवार, 08 फ़रवरी 2025। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला क ...
-
मुझे और मेरी मां महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया है: पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती
श्रीनगर, शनिवार, 08 फ़रवरी 2025। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पी ...
-
महाकुंभ मेले में तुलसी मार्ग पर शिविर में लगी आग, कई शिविर जलकर खाक
महाकुंभनगर, शुक्रवार, 07 फ़रवरी 2025। महाकुंभ नगर में सेक्टर 18 त ...