फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त, दिल्ली पुलिस का हवलदार घायल

img

जयपुर, शनिवार, 18 जनवरी 2025। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता फारूक अब्दुल्ला के काफिले की एक कार शुक्रवार को दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक नीलगाय से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में अब्दुल्ला की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के हवलदार पप्पूराम मीणा घायल हो गये।

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार अपराह्न करीब पौने दो बजे भांडारेज में एक्सप्रेसवे से उतरने के लिए बने रास्ते के पास हुई। अब्दुल्ला अजमेर जा रहे थे हालांकि वह एक अन्य वाहन में सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में मीणा सहित चार पुलिसकर्मी सवार थे। सदर थाने के हवलदार अरविंद कुमार ने बताया, “घायल पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।” उन्होंने बताया कि जैसे ही दुर्घटना हुई, अब्दुल्ला को ले जा रहे वाहन सहित अन्य वाहन रुक गए हालांकि सुरक्षा टीम के सदस्य काफिले के दूसरे वाहन में सवार होकर अजमेर के लिए रवाना हो गए।

अजमेर में अब्दुल्ला ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की सलामती के लिए भी दुआ मांगी, जिन पर मुंबई में उनके घर पर चाकू से हमला हुआ था। अब्दुल्ला ने अजमेर में संवाददाताओं से कहा, “मैंने देश में अमन व भाईचारे और प्रगति के लिए तथा जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए दुआ मांगी। जम्मू कश्मीर के लोग 10 वर्ष से जो मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, उससे बाहर निकलें।” उन्होंने कहा, “मैंने सैफ अली खान के लिए भी दुआ मांगी, जिन पर हमला हुआ। शुक्र है कि उनकी जान बच गई और मैं दुआ करता हूं कि वह जल्द ठीक हो जाएं और हमारे देश में ऐसी चीजें न हों।”

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement