कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर कार दुर्घटना में घायल

img

बेलगावी, मंगलवार, 14 जनवरी 2025। कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर और उनके भाई एवं विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चन्नाराज हत्तीहोली पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर चन्नम्मा कित्तूर तालुक में मंगलवार सुबह एक कार दुर्घटना में घायल हो गए। दुर्घटना सुबह करीब छह बजे हुई जब वाहन के चालक ने कथित तौर पर एक आवारा कुत्ते को बचाने के लिए अचानक कार मोड़ दी, जिससे कार एक पेड़ से जा टकराई। सुश्री हेब्बालकर को चेहरे और पीठ पर चोटें आईं, जबकि उनके भाई को सिर में चोट लगी। सुश्री हेब्बालकर के पुत्र मृणाल हेब्बलकर ने पत्रकारों से बातचीत में घटना की पुष्टि की और बताया की आवारा जानवर के अचानक सामने आने के कारण दुर्घटना हुई। चन्नम्मा कित्तूर तालुक स्थित दुर्घटना स्थल ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा चिंताओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement