अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में निष्पक्ष चुनाव का श्रेय मोदी सरकार, चुनाव आयोग को दिया

श्रीनगर, सोमवार, 14 जनवरी 2025। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि उनके केंद्र शासित प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में किसी अनियमितता या अधिकारों के दुरूपयोग की कोई शिकायत नहीं हुयी और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके सहयोगियों और चुनाव आयोग को जाता है। अब्दुल्ला ने उम्मीद जाहिर की है कि श्री मोदी जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा देने के वादे को जल्द ही पूरा करेंगे। उन्होने यहाँ सोनमर्ग सुरंग के उद्घाटन समारोह के बाद आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, 'जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराये गये और उसमें सबसे बड़ी बात यह थी कि चुनाव में अनियमितता की कोई शिकायत नहीं थी, सत्ता के दुरूपयोग की कोई शिकायत नहीं थी। इसका श्रेय आपको (प्रधानमंत्री मोदी), आपके सहयोगियों और भारत के चुनाव आयोग को जाता है। मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द ही आप (मोदी) राज्य का दर्ज़ा बहाल करने के अपने वादे को भी पूरा करेंगे।
सभा में श्री मोदी और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उपस्थित थे। अब्दुल्ला ने कड़ाके की ठण्ड में जम्मू-कश्मीर आने के लिये प्रधानमंत्री का दिल की गहराई से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'आप (मोदी) का जम्मू-कश्मीर से पुराना नाता है, हमें उम्मीद है कि आप यहाँ बार-बार आते रहेंगे , हमारे साथ ठहरेंगे और हमारी खुशियों का हिस्सा बनेंगे। सभा में उपस्थित जनसमुदाय ने श्री अब्दुल्ला की इन बातों का बीच-बीच तालियों से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सीमाओं पर शांति बहाली के श्री मोदी के प्रयास से जम्मू-कश्मीर को बहुत फायदा हुआ है, पर्यटक आने लगे हैं। उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के लोग आप (मोदी) पर भरोसा करते हैं, आपका काम जम्मू-कश्मीर के विकास के प्रति आपकी दृढ इच्छा को उजागर करता है।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...