इस मासिक दुर्गाष्टमी पर जरूर करें ये काम

img

मासिक दुर्गाष्टमी प्रति माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन ही मनाई जाती है. मासिक दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा की खास पूजा याचना की जाती है. ऐसा भी कहा जाता है कि इस दिन मां दुर्गा अपने भक्तों पर विशेष कृपा बनाकर उन्हें कई तरह के लाभ भी देती है. मासिक दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा, जिन्हें शक्ति की देवी कहा जाता है, उनकी पूजा बड़े ही धूमधाम से लोग करते है. मां दुर्गा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी मानी जाती हैं. मासिक दुर्गाष्टमी के दिन उनकी पूजा करके हम अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को और भी ज्यादा बढ़ा सकते है. इस दिन मां दुर्गा की पूजा करने से मनोकामनाएं भी तेजी से पूरी होने लग जाती है. इतना ही नहीं मां दुर्गा हमें आत्मविश्वास और साहस देती है.

पंचांग की तिथि के मुताबिक पौष माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 06 जनवरी 2025 को शाम 06 बजकर 23 मिनट पर शुरू हो जाएगी और 07 जनवरी को दोपहर 04 बजकर 26 मिनट पर पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. मासिक दुर्गाष्टमी की पूजा मध्य रात्रि में ही करना अच्छा माना जाता है. ऐसे में मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत मंगलवार, 07 जनवरी को किया जाने वाला है.

जानिए मासिक दुर्गाष्टमी की पूजा और विधि: मासिक दुर्गाष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर नहा लें और साफ़ सुथरे कपड़े पहन लें, पूजा स्थल को साफ-सुथरा करके फूलों और दीपक से सजा लें. इतना ही नहीं मां दुर्गा की प्रतिमा या चित्र को लाल रंग के वस्त्र से ढंक दें. शास्त्रों में कहा गया है कि मां दुर्गा को गंगाजल से स्नान कराएं और उन्हें फूल, चंदन, रोली, सिंदूर आदि अर्पित करना बहुत अच्छा होता है. इसके बाद मां दुर्गा के विभिन्न मंत्रों का जाप करें और उनकी आराधना करना चाहिए. मासिक दुर्गाष्टमी के दिन पूजा के बाद मां दुर्गा को भोग लगाना होता है. आप उन्हें फल, मिठाई, या अन्य भोग लगा सकते हैं. आखिर में मां दुर्गा की आरती करें और लोगों में प्रसाद बाटें.

मासिक दुर्गाष्टमी के दिन इन वस्तुओं का करें दान: 

  • फल दान करें: यदि आप किसी भी परेशान और मुसीबत में फंसे है तो मासिक दुर्गाष्टमी के दिन फलों का दान करना बहुत ही अच्छा माना जाता है, ऐसा करने से सेहत से जुड़ी परेशानियों से जल्द से जल्द निजात मिल जाता है.
  • जौ चढ़ाना चाहिए: जौ को सृष्टि का प्रतीक कहा जाता है. इसे देवी-देवताओं को चढ़ाने से वह जल्दी प्रसन्न हो जाते है,  मां दुर्गा को जौ चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति भी होती है.
  • कपड़ों का दान: मासिक दुर्गाष्टमी के दिन कपड़ों का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा करने से मां दुर्गा की असीम कृपा मिलती है. 
  • घी का दान: ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि, घी का दान करने से संपन्नता भी मिल जाती है. ऐसा  कहा जाता है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य, चंद्र, मंगल, और बृहस्पति के अशुभ प्रभाव हैं, तो घी का दान करना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है.
  • कन्याओं को खीर या हलवा खिलाना होता है बहुत शुभ: मां दुर्गा के प्रमुख भोग खीर और हलवा को कहा जाता है. ऐसा बोला जाता है कि इन चीज़ों का भोग लगाने से मां दुर्गा प्रसन्न हो जाती है और सुख-शांति की प्राप्ति होती है.

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement