आयरलैंड के खिलाफ मंधाना को कमान, हरमनप्रीत, रेणुका को आराम

img

मुम्बई, सोमवार, 06 जनवरी 2025। स्मृति मंधाना को आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में 10 जनवरी से शुरू होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की कामन सौंपी गई वहीं नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह को आराम दिया गया है। चयनकर्ताओं ने आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरु होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इस श्रृंखला के लिए स्मृति मंधाना को कप्तान और दीप्ति शर्मा को उप-कप्तान बनाया हैं। राघवी बिष्ट और सायली सतघरे की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में वापसी हुई है। बिष्ट ने हाल ही में पिछले वर्ष दिसंबर में नवी मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में पर्दापण किया था। वहीं सतघरे को अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय के लिए टीम में शामिल किया था लेकिन उन्हें खेलने का नहीं मिला था। 

वडोदरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय में पर्दापण करने वाली प्रतिका रावल और तनुजा कंवर भी टीम में अपनी जगह बनाए हुए हैं। आयरलैंड के खिलाफ एकदिवीय श्रृंखला के लिए भारतीय महिला टीम इस प्रकार है:- स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर और सयाली सतघरे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement