उत्तर प्रदेश के सबसे पास हैं ये 6 बेहतरीन हिल स्टेशन

उतर प्रदेश में रहते हैं और आस-पास में घूमने के लिए अच्छी जगह खोज रहे हैं तो एक खूबसूरत हिल स्टेशन पर जाएं। यहां देखिए यूपी के पास के बेहतरीन हिल स्टेशन।
यूपी के पास हिल स्टेशन
सर्दियों के मौसम में घूमने फिरने के लिए ज्यादातर लोग पहाड़ों पर जाना पसंद करते हैं। हर किसी को पहाड़ों से प्यार होता है ऐसे में अगर आप यूपी के किसी शहर में रहते हैं तो यहां के आस पास भी कई हिल स्टेशन हैं। जहां पर आप घूमने फिरने के लिए जा सकते हैं।
नौकुचियाताल
उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन के बारे में बहुत कम लोगों को पता लेकिन ये जगह लाजवाब है। नौकुचियाताल में 1 किमी. के भीतर 9 झीलें हैं और सबकी सब एक से बढ़कर एक हैं।
लैंसडाउन
हरे-भरे हिल स्टेशन पर कुछ वक्त बिताना चाहते हैं तो उत्तराखंड का लैंसडाउन जाएं। इस हिल स्टेशन पर एक्सप्लोर करने को बहुत कुछ है।
चकराता
घूमने के लिए उत्तराखंड का चकराता बिल्कुल सही जगह है। यहां के हरे-भरे पहाड़ों को देखकर लगेगा कि किसी ने उन पर घास बिछा दी हो।
मिर्जपुर
वाराणसी से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित मिर्जपुर शहर कई पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहां पर कई झरने और प्राकृतिक जगह हैं।
रानीखेत
भारत के उत्तराखंड राज्य में मौजूद रानीखेत एक खूबसूरत पहाड़ी जगह है। इसे 'रानी का मैदान' के नाम से भी जाना जाता है, जहां के देवदार और बलूत के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं।
चंपावत
समुद्र तल से 1600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ये हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है। सर्दियों में चंपावत जाते हैं तो आपको यहां सब कुछ बर्फ से ढंका हुआ मिलेगा।


Similar Post
-
जन्नत से कम नहीं है भारत का यह गांव
क्या आप भी रोजमर्रा की भागदौड़ से थक चुके हैं और किसी ऐसी जगह जाना चा ...
-
विश्व की इन 5 जगहों पर आसमान में उड़ने को मजबूर हो जाते हैं लोग
क्या आपका भी खुले आसमान में उड़ने का सपना है। अगर हां, तो इसके लिए आप ...
-
दुनिया में यहां मौजूद है नर्क की घाटी
दुनिया में आज भी कई सारे ऐसे रहस्य हैं जिनसे पर्दा नहीं उठ पाया है। क ...