माकपा नेता प्रकाश करात 29 दिसंबर को पार्टी के तीन दिवसीय त्रिपुरा राज्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

img

अगरतला, मंगलवार, 24 दिसम्बर 2024। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात यहां 29 दिसंबर को पार्टी के 24वें त्रिपुरा राज्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। तीन दिवसीय माकपा त्रिपुरा राज्य सम्मेलन 29 से 31 दिसंबर तक टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। माकपा की त्रिपुरा इकाई के सचिव जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी के समन्वयक प्रकाश करात और माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य बृंदा करात 29 दिसंबर से शुरू हो रहे पार्टी के राज्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां पहुंचेंगे। कार्यक्रम के मौके पर विवेकानंद मैदान में एक रैली आयोजित की जाएगी, जिसे करात और पार्टी के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।’’ चौधरी ने कहा कि पार्टी ने राज्य सम्मेलन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए शाखा समितियों, स्थानीय समितियों, मंडल समितियों और जिला समितियों के सम्मेलन लगभग पूरे कर लिए हैं।

त्रिपुरा में पार्टी की 4,000 से अधिक शाखाएं, 300 से अधिक स्थानीय शाखाएं, 24 मंडल और आठ जिला समितियां हैं। चौधरी ने कहा, ‘‘सम्मेलन के दौरान पार्टी के नेता राज्य की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक स्थिति और राज्य के लोगों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद हम भविष्य के लिए पार्टी के रोडमैप को अंतिम रूप देंगे।’’ माकपा त्रिपुरा में दो चरणों (1978 से 1988 और 1993 से 2018) में 35 वर्षों तक सत्ता में थी। साल 2018 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) गठबंधन से माकपा हार गई थी। इसके बाद से वह राज्य की सत्ता से बाहर है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement