उत्तर पश्चिमी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले 400 से अधिक अपराधी गिरफ्तार

img

नई दिल्ली, सोमवार, 16 दिसम्बर 2024। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पश्चिम जिले में ‘ऑपरेशन क्रैकडाउन’ के तहत एक से 15 दिसंबर के बीच 81 भगोड़े अपराधियों सहित 415 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उत्तर पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिषेक धानिया ने बताया कि 15 दिन चले इस अभियान में 1,500 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे और इसका उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना और आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अधिकारी ने बताया कि टीमों ने 81 भगोड़े और पैरोल पाकर फरार हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य चोरी, लूट और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल लोगों को पकड़ना था। इस दौरान संगठित अपराध से जुड़े 21 लोगों को पकड़ा गया, जिनमें शराब तस्करी, जुआ, नशीले पदार्थ और सड़क पर होने वाले अपराधों में लिप्त लोग शामिल हैं। डीसीपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया और विभिन्न मामलों में वांछित 53 नाबालिगों को पकड़ा गया, जिनमें से 18 जघन्य अपराधों में शामिल थे।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन मंचों के माध्यम से आपराधिक गतिविधियों के महिमामंडन पर लगाम लगाने के लिए 67 लड़कों के सोशल मीडिया अकाउंट निष्क्रिय किए गए। इसके अलावा 22 अवैध हथियार और कारतूस जब्त किए गए और 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया। डीसीपी ने बताया कि सशस्त्र अधिनियम के मामलों में शामिल 81 लोगों के खिलाफ निवारक उपाय किए गए। अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के 44 मामलों की जांच करते हुए 31 लोगों को और झपटमारी के 73 मामलों में 55 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement