कब है गीता जयंती, इस दिन क्या करें और क्या नहीं? यहाँ जानिए

img

गीता जयंती मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी जिसे मोक्षदा एकादशी भी बोलते हैं। उस दिन मनाई जाती है। इसी दिन  महाभारत युद्ध के चलते प्रभु श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। श्रीमद्भगवद्‌गीता एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जिसकी जयंती मनाई जाती है। इस बार गीता जयंती 11 दिंसबर को मनाई जाएगी। श्रीमद्भगवद्‌गीता हिंदूओं के पवित्र ग्रंथ में से एक है। गीता जयंती का धार्मिक एवं आध्यात्मिक दोनों महत्व है. हम आज बताने जा रहे हैं कि गीता जंयती के मौके पर आपको घर में क्या करना चाहिए तथा क्या नहीं करना चाहिए, जिससे इस दिन आपसे किसी तरह की कोई भूल न हो तथा जीवन में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

गीता जयंती के दिन क्या करें?

  • गीता जयंती के दिन आप मोक्षदा एकादशी का व्रत करें. ये व्रत करने से आपके पितरों को मोक्ष मिलेगा. साथ ही घर में सुख-शांति का वास होगा.
  • गीता जयंती के दिन घर को साफ सुथरा रखें. साथ ही पूजा वाली जगह को साफ करके प्रभु श्री कृष्ण का ध्यान लगाएं.
  • इस दिन गाय की सेवा करें. निर्धन लोगों को खाना खिलाएं और दान- पुण्य करें.
  • गीता जयंती पर घर में पूजा आयोजित करें. योग साधना करें इससे आपका मन शांत एवं आत्मा उन्नत होगी.
  • इस दिन गीता के किसी एक अध्याय को अवश्य पढ़ें. प्रभु श्री कृष्ण की पूजा करें. गीता के श्लोकों का उच्चारण भी करें.
  • इस दिन घर में सभी लोगों को गीता का पाठ जरूर करना है. यदि संभव हो तो किसी मंदिर में जाकर भी सुन सकते हैं.
  • इस दिन आप गीता के तमाम उपदेशों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प करें.

न करें ये काम

  • यदि आपके घर में श्रीमद्भगवद्गीता है, तो उसे कभी भी जमीन पर नहीं रखाना चाहिए. गीता को हमेशा चौकी या स्टैंड पर रखें.
  • श्रीमद्भगवद्गीता को हमेशा लाल एवं स्वच्छ कपड़े में लपेटकर ही रखना चाहिए.
  • बिना स्नान किए गंदे हाथों, या मासिक धर्म में श्रीमद्भगवद्गीता को न छूएं. ऐसा करने से आप पाप के भागी बनेंगे.
  • श्रीमद्भगवद्गीता को पढ़ने के पश्चात् हमेशा बंद करके ही रखें.
  • दिन में कभी भी श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ करें, किन्तु ध्यान रहे जो अध्याय पढ़ रहें है उसे बीच न छोड़ें. पूरा अध्याय पढ़ने के बाद ही उठें.
  • बिना प्रभु श्री गणेश तथा श्री कृष्ण को याद किए श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ आरम्भ न करें.

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement