आप ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
नई दिल्ली, सोमवार, 09 दिसम्बर 2024। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची सोमवार को जारी की, जिसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज के बदले जंगपुरा से उतारा गया है जबकि हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कोचिंग कारोबार से जुड़े शिक्षक अवध ओझा को पटपड़गंज से प्रत्याशी बनाया गया है। आप की ओर से जारी सूची में नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कराला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी se प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी), पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिड़लान, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया, देवली से प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा, पटपड़गंज से अवध ओझा, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू), शाहदरा से पदमश्री जितेंदर सिंह शंटी और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को उम्मीदवार बनाया गया है। आम आदमी पार्टी ने कुछ दिन पहले 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
Similar Post
-
एसजीपीसी ने पंजाब में ‘इमरजेंसी’ फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
अमृतसर, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। एसजीपीसी ने बृहस्पतिवार को पंजा ...
-
किसानों को नजरंदाज नहीं किया जा सकता: धनखड़
नई दिल्ली, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ...
-
केन्द्र सरकार ने की आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा
नई दिल्ली, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। केन्द्र सरकार ने दिल्ली विधा ...