शानदार कार को छोड़कर आलिया भट्ट ने की ऑटो की सवारी
बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट ने मुंबई में यातायात की समस्या से बचने के लिए अपनी शानदार कार को छोड़कर ऑटो की सवारी की। अभिनेत्री मुंबई के वर्सोवा जेटी पर नजर आईं। इसके बाद बोट से उतरकर सफर के लिए ऑटो को चुना। ‘राजी’ फेम अभिनेत्री एक ओवरसाइज स्ट्राइप्ड शर्ट और पैंट पहने हुए देखी गईं। यातायात की समस्या से बचने के लिए आलिया भट्ट के साथ ही अन्य हस्तियां भी वर्सोवा से मुंबई के इलाके में शूटिंग स्थलों तक जाने के लिए जेटी राइड का सहारा लेती नजर आ चुकी हैं। इससे सफर करने में लगभग 90 मिनट का समय बचता है।
कन्नड़ सुपरस्टार यश और कियारा आडवाणी जैसे अन्य अभिनेताओं को भी शूटिंग स्थलों तक पहुंचने के लिए जेटी का सहारा लेते देखा गया। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अभिनेत्री आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं।आलिया ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने घर पर क्रिसमस ट्री लगाती नजर आईं। क्रिसमस ट्री को परिवार, पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के नाम वाले स्टिकर्स से सजाया गया था। आलिया ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “और यह हो गया।” इस बार का क्रिसमस भी आलिया भट्ट के लिए खास है। उनकी लाडली राहा दो साल की हो चुकी हैं। राहा का जन्म 2022 में हुआ था। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री की हालिया रिलीज फिल्म 'जिगरा' थी। फिल्म में आलिया के साथ लीड रोल में वेदांग रैना हैं। फिल्म में सोमेन मिश्रा, शोभिता धुलिपाला के साथ ही मनोज पाहवा जैसे सितारे भी अहम रोल में हैं। वसन बाला के निर्देशन में तैयार फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी थी।
Similar Post
-
गेम चेंजर से धूम मचाने को तैयार कियारा आडवाणी
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपनी वर्सेटिलिटी और स्टार पावर को ...
-
'Pushpa 2: The Rule' सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी
बुकमायशो की साल के अंत की रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन अभिनीत फि ...
-
अनुपम खेर ने बताया, क्रिएटिविटी से आती है अनियमितता में व्यवस्था
फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर ए ...