एडवांस बुकिंग में पुष्पा 2 का जलजला, बन रहे हैं नए रिकॉर्ड

img

  • 90 करोड़ हो सकती है कमाई

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल इस शुक्रवार से बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पैन इंडिया फिल्म साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। अल्लू अर्जुन के फैंस और सिने प्रेमियों के बीच पुष्पा 2 को लेकर दीवानगी सातवें आसमान पर है। पुष्पा 2 के लिए एडवांस टिकट की बिक्री 30 नवम्बर से शुरू हुई थी और ये फिल्म अब हर बड़ा रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े स्पष्ट रूप से अल्लू अर्जुन की स्टार पावर को दिखाती है। पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग के शुरू होने के 3 दिनों के अंदर ही छप्परफाड़ कमाई कर ली है।

फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में भारत में 2 मिलियन से अधिक टिकट बेचे हैं। इतना ही नहीं, इस एडवांस टिकट सेल से नेट कलेक्शन फिल्म की रिलीज से पहले ही 77.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि इसकी रिलीज में अभी भी पूरा एक दिन बाकी है। पुष्पा 2 भारत में 28,447 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही है, जिसमें हिंदी वर्जन का बड़ा योगदान है। बेचे गए इन 2 मिलियन टिकटों में से लगभग आधे ओरिजनल तेलुगु वर्जन से हैं। भारत में एडवांस टिकट सेल से नेट कलेक्शन वर्तमान में 62.22 करोड़ रुपये है। पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

जिस गति अभी भी पहले दिन की एडवांस बुकिंग में शेष बची सीटें फुल होती जा रही है उसे देखते हुए यह स्पष्ट होता जा रहा है कि गुरुवार 5 दिसम्बर को जब यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होना शुरू होगी तब तक यह एडवांस के जरिये 90 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो चुकी होगी। इस फिल्म की दीवानगी न सिर्फ दर्शकों में है अपितु सिनेमाघरों में भी इस फिल्म को लेकर उत्साह का माहौल है। जयपुर स्थित मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन्स ने भी इसे अपने यहाँ पर समस्त शो प्रदान कर दिए हैं।

विश्व भर में अपनी सुन्दरता के लिए प्रसिद्ध सिंगल स्क्रीन्स राजमंदिर ने अपनी स्थापना दिवस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पंक्तियों के लेखक को अपने अतीत के झरोखे में झांखने पर यह याद नहीं आता है कि कभी राजमंदिर सिनेमा घर में सुबह 7 बजे किसी फिल्म का शो चलाया गया हो। संभवत: यह पहला मौका होगा जब राजमंदिर सिनेमाघर में प्रात: 7 बजे किसी फिल्म का शो चलेगा। पुष्पा 2: द रूल का रन टाइम 3 घंटे 21 मिनट का है, इसके बावजूद जहाँ सिंगल स्क्रीन्स सिनेमाघरों ने इसे अपने यहाँ 5 शो दिखाने की घोषणा की है, वहीं जयपुर स्थित मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में इसे 18 से लेकर 25 शो तक प्रतिदिन के हिसाब से दिखाने की घोषणा की गई है।

पुष्पा 2: द रूल पहले 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट एक दिन आगे बढ़ा दी और अब गुरुवार, 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की उम्मीद है, क्योंकि इसके साथ कोई अन्य फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ये फिल्म इस वीकेंड पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इससे पहले, विक्की कौशल-स्टारर 'छावा' 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसके निर्माताओं ने बॉक्स ऑफिस पर टकराव से बचने के लिए फिल्म को फरवरी तक के लिए टाल दिया। सुकुमार द्वारा निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित, पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। इसके आलावा फिल्म में फहद फासिल और प्रकाश राज जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement