बुक माई शो पर पुष्पा 2: द रूल ने बनाया नया रिकॉर्ड, एडवांस में बिके 1 मिलियन टिकट्स

img

अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है। दर्शकों के साथ ट्रेड एक्सपर्ट्स की नजरें भी मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर हैं। अब दावा किया जा रहा है कि पुष्पा 2 बुक माई शो पर सबसे तेजी से 1 मिलियन टिकट्स बेचने वाली फिल्म बन गई है। इस मामले में मूवी ने कल्कि 2898 एडी,बाहुबली 2 और केजीएफ चैप्टर 2 को पीछे कर दिया है। पुष्पा 2 की रिलीज के पहले इसकी अडवांस बुकिंग से जुड़े कई आंकड़े सामने आ रहे हैं। अब बुक माई शो की एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, फिल्म की प्री-रिलीज सेल ने रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। बुक माई शो पर इसके 10 लाख टिकट बिक चुके हैं। बुक माई शो के सीओओ आशीष सक्सेना ने बताया, 'सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए पुष्पा 2 द रूल 1 मिलियन टिकट की बिक्री को क्रॉस कर चुकी है। इसने कल्कि 2898 एडी, बाहुबली2: द कन्क्लूजन और केजीएफ चैप्टर 2 को पीछे छोड़ दिया है।'

आशीष ने बताया, 'हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर से लेकर पूरे देश में फैन्स बुक माई शो पर टिकट बुक करने के लिए टूट पड़े हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि पुष्पा 2 नॉर्थ और साउथ दोनों मार्केट्स में ऑल टाइम ग्रॉसर साबित होगी। साउथ में अल्लू अऱ्जुन का तगड़ा फैनबेस है और पहले पार्ट को ही देखने काफी भीड़ जुटी थी। रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल के परफॉर्मेंस औऱ टैलेंट ने भी सीक्वल को मजबूती दी है। फिल्म की ओपनिंग और वीकेंड कलेक्शन इस साल के रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है।'

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement