गहलोत ने छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग की
जयपुर, गुरुवार, 28 नवंबर 2024। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को युवाओं के हित में इस बारे में तुरंत फैसला करना चाहिए। गहलोत ने यह मुद्दा उठाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव होने के बाद राजस्थान के छात्र नेता भी राज्य सरकार से छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की उम्मीद कर रहे हैं। हमारी सरकार ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों एवं आचार संहिता के कारण चुनावी वर्ष में छात्रसंघ चुनावों को रोका था। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा भी छात्रसंघ चुनावों पर प्रतिबंध लगाया गया था जिसे हमारी सरकार आने पर युवाओं के हित एवं लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए पुनः: बहाल किया गया था।’’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी और अधिक मजबूत करने एवं राजस्थान के बेहतर भविष्य के लिए छात्रसंघ चुनावों को बहाल करना चाहिए। गहलोत ने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील करता हूं कि युवाओं के हित में यह फैसला अविलंब लें।’’ उन्होंने छात्रसंघ चुनाव को राजनीति की पहली सीढ़ी बताते हुए कहा इसमें हार-जीत के कोई मायने नहीं हैं और इनमें भाग लेने से ही विद्यार्थियों की राजनीतिक समझ बढ़ती है।
Similar Post
-
खेतड़ी में दुकान में गैस सिलेंडर फटा, एक की मौत
झुंझुनू , बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। राजस्थान के झुंझुनू जिले में ...
-
मतदान दलों का किया द्वितीय रेण्डमाइजेशन
जयपुर, शनिवार, 25 अक्टूबर 2025। अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत मत ...
-
राजस्थान: पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारने के मामले में आरएएस अधिकारी निलंबित
जयपुर, शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025। राजस्थान सरकार ने राजस्थान प् ...
