15 दिसंबर से पहले ही निपटा लें ये काम
इस बार खरमास की शुरुआत 15 दिसंबर 2024 से होने जा रही है तथा यह 14 जनवरी 2025 तक चलेगा। 14 जनवरी को सूर्य देव रात 10:19 बजे धनु राशि में प्रवेश करेंगे तथा इसी समय इसे धनु संक्रांति या खरमास कहा जाएगा। इस के चलते, अगले 30 दिनों तक कोई भी मांगलिक कार्य जैसे विवाह, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश आदि नहीं किए जा सकते। खरमास के आरम्भ होने में अब सिर्फ 23 दिन शेष हैं तथा इसके बाद यदि कोई मांगलिक कार्य किया गया तो वह अशुभ माना जाएगा। ज्योतिषियों के मुताबिक, खरमास से पहले कुछ खास कामों को निपटा लेना चाहिए, ताकि इसके दौरान किसी भी जरूरी कार्य में रुकावट न आए।
नए कारोबार की शुरुआत
खरमास के इस माह में नए व्यवसाय की शुरुआत करना अशुभ माना जाता है। इसलिए, यदि आप नया कारोबार आरम्भ करना चाहते हैं, तो इसे खरमास से पहले ही शुरू कर लें।
विवाह या सगाई
15 दिसंबर से पहले विवाह या सगाई जैसे शुभ अनुष्ठान निपटा लें तथा इनका आयोजन किसी अच्छे मुहूर्त में ही करें। अगर ऐसा नहीं कर पाते, तो एक महीने की प्रतीक्षा करना पड़ेगी।
मांगलिक कार्य
खरमास के चलते जनेऊ, गृह प्रवेश, लग्न, मुंडन और अन्य मंगल कार्यों पर भी रोक होती है। इसलिए, इन सभी कार्यों को 15 दिसंबर से पहले ही संपन्न कर लें।
पूजा पाठ
खरमास के चलते पूजा करने के लिए कोई विशेष शुभ मुहूर्त नहीं होता। इसलिए, यदि कोई विशेष पूजा करवानी है, तो उसे खरमास से पहले ही करवा लें।
खरीदारी
खरमास में नया घर या वाहन खरीदना भी उचित नहीं माना जाता। ये कार्य भी खरमास आरम्भ होने से पहले ही करवा लें, अन्यथा आपको एक महीने का इंतजार करना पड़ेगा।
Similar Post
-
25 या 26 दिसंबर आखिर किस दिन पड़ रही सफला एकादशी
हर माह एकादशी होती है, लेकिन हर माह इस एकादशी का नाम बदल जाता है, इस बा ...
-
भारत के वो मशहूर मंदिर, जहां पर लागू हैं 'ड्रैस कोड'
भारत में अनेक भव्य और ऐतिहासिक मंदिर हैं, जो न सिर्फ अपनी वास्तुकला ...
-
इस दिन पड़ रही सोमवती अमावस्या, इन चीजों का करें दान
सोमवती अमावस्या हिंदू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन कहा जाता ह ...