छावा ने टाला टकराव, अब 2025 वैलेंटाइन डे पर होगा प्रदर्शन
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की नई फिल्म छावा पर बड़ा अपडेट आया है। फिल्म की रिलीज डेट में फेरबदल किया गया है। जहां, पहले ये फिल्म पुष्पा 2 के साथ रिलीज होनी थी, अब इसको खिसका दिया है। अब छावा के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना होगा। कुछ दिनों पहले ही फिल्म छावा का टीजर रिलीज हुआ था जो लोगों को काफी पसंद आया था। वहीं, विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ की टक्कर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ से होनी थी, लेकिन इस क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने फिल्म ‘छावा’ की नई रिलीज डेट चुन ली है। 'छावा' पहले 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। इसी दिन अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड मूवी 'पुष्पा 2 : द रूल' भी रिलीज हो रही है। अब 'छावा' 14 फरवरी 2025 को थिएटर्स में दस्तक देगी।
माना जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ से बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचने के लिए ही फिल्म को आगे खिसकाया गया है। ‘पुष्पा’ का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था, ऐसे में इसके सीक्वल के लिए भी लोगों में तगड़ी दीवानगी है। लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी 'छावा' में विक्की के साथ रश्मिका लीड रोल में हैं। मूवी में विक्की छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। रश्मिका मंदाना येसु बाई का किरदार निभा रही हैं। एक्टर अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में दिखेंगे। फिल्म दिनेश विजान द्वारा निर्मित है।
बता दें 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है। ऐसे में फिल्म के उस समय रिलीज होने से इसका भी फायदा मिल सकता है। विक्की के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो 'छावा' के अलावा उनके पास कई धांसू प्रोजेक्ट्स हैं। आने वाले दिनों में विक्की को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ देखा जाएगा। इसके अलावा विक्की 'महाअवतार' में ‘परशुराम’ के रोल में दिखाई देंगे। विक्की की पिछली फिल्म ‘बैड न्यूज’ थी, जो कमाई के मामले में औसत रही।
Similar Post
-
सोनम बाजवा ‘बॉर्डर 2’ से करेंगी 2026 की शुरुआत
पंजाबी फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री सोनम बाजवा वर्ष 2026 की शुरुआत ...
-
पैन-इंडिया रिलीज को तैयार 'धुरंधर 2, इस दिन देगी थिएटर्स में दस्तक
बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल करने वाली फिल्म 'धुरंधर' अब सी ...
-
'मिर्जापुर द फिल्म' में गुड्डू भैया की वापसी
ओटीटी की दुनिया में 'मिर्जापुर' सीरीज दमदार कहानियों और यादगार क ...
