एनिमल फिल्म को लेकर रणबीर कपूर ने कह डाली ये बड़ी बात

img

बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की घोषणा के बाद से ही इस फिल्म की चर्चा हर जगह होने लगी थी। सभी यह अनुमान लगा रहे थे कि फिल्मनिर्माता संदीप रेड्डी वांगा कुछ नया और अलग करने जा रहे हैं। फिल्म रिलीज होने के पश्चात् इसकी चर्चा और भी तेज हो गई। फिल्म में दिखाए गए हिंसक सीन्स ने कई लोगों को आहत किया। कुछ का मानना था कि ऐसी फिल्में समाज के लिए हानिकारक हो सकती हैं, क्योंकि इनसे नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। अब रणबीर कपूर ने इस फिल्म को लेकर अपना पक्ष दिया है। हाल ही में गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के चलते रणबीर से 'एनिमल' पर सवाल पूछा गया। उन्हें यह सवाल किया गया कि क्या फिल्म समाज पर गलत प्रभाव डाल रही है, जिसके जवाब में रणबीर ने अपनी सफाई दी। रणबीर ने कहा, "मैं आपकी राय से पूरी तरह सहमत हूं। एक अभिनेता के तौर पर हमारा कर्तव्य है कि हम ऐसी फिल्में बनाएं जो समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालें।" 

आगे उन्होंने कहा, "किन्तु यह भी सच है कि मैं एक अभिनेता हूं तथा मेरे लिए यह आवश्यक है कि मैं विभिन्न प्रकार के किरदार निभाऊं। हालांकि, आप जो कह रहे हैं, वह बिल्कुल सही है। हमें अपनी फिल्मों के प्रति और अधिक जिम्मेदार होना पड़ेगा।" यह पहला अवसर नहीं था जब रणबीर से उनकी फिल्म 'एनिमल' के बारे में सवाल किया गया। इससे पहले भी कई इंटरव्यू एवं पॉडकास्ट में इस फिल्म के बारे में उनसे बातचीत हो चुकी थी। फिल्म में कई जगहों पर अत्यधिक हिंसा एवं खून-खराबा दिखाया गया था। 'एनिमल' रणबीर कपूर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई, जिसके लिए उन्हें हर तरफ से सराहना मिली। फिल्म में दिखाई गई हिंसा पर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने पूरी तरह से समर्थन किया था।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement