कपिल शो में नजर आएंगे गोविन्दा-कृष्णा, साथ में होंगे नन्दू
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रहा है। अब इस शो में दिग्गज कॉमेडियन गोविंदा नजर आएंगे। उनके साथ शक्ति कपूर और चंकी पांडे भी होंगे। शो का प्रोमो सामने आ गया है। गोविंदा की मंच पर एंट्री के बाद उनके भांजे एक्टर कृष्णा अभिषेक उन्हें टाइट हग देते हैं और दोनों ही अपने इमोशन को छिपाते नजर आते हैं। जब कृष्णा सेट पर किकू शारदा को डंकी कहते हैं तो गोविंदा उनकी टांग खींचते हुए कहते हैं कि इस सेट पर एक और गधा है।
शो में दर्शकों को कृष्णा और गोविंदा की मस्ती खूब एन्जॉय करने को मिलेगी। कृष्णा बाहें फैलाकर अपने मामा का वेलकम करते हैं और ये कंफर्म करते हैं कि उनके बीच का झगड़ा खत्म हो गया है। दोनों साथ में डांस भी करते हैं। कृष्णा, गोविंदा को गले लगाने से पहले कहते हैं कि दो साल बाद मिले हैं, आज नहीं छोड़ूंगा मैं। ऑडियंस में बैठीं कृष्णा की बहन आरती सिंह यह नजारा देख अपने आंसू नहीं रोक पाईं और इमोशनल हो गईं।
यह एपिसोड 30 नवंबर को स्ट्रीम होगा। उल्लेखनीय है कि लंबे वक्त तक गोविंदा-कृष्णा के रिश्तों में खटास बनी रही है। हालांकि जब बीते दिनों दुर्घटनावश गोविंदा को गोली लगी तो कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह सबसे पहले हॉस्पिटल पहुंचने वाले लोगों में शामिल थीं। गोविंदा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार पहलाज निहलानी की फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे। फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। गोविंदा अब ‘भागम भाग 2’ के साथ वापसी करेंगे।
Similar Post
-
सोनम बाजवा ‘बॉर्डर 2’ से करेंगी 2026 की शुरुआत
पंजाबी फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री सोनम बाजवा वर्ष 2026 की शुरुआत ...
-
पैन-इंडिया रिलीज को तैयार 'धुरंधर 2, इस दिन देगी थिएटर्स में दस्तक
बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल करने वाली फिल्म 'धुरंधर' अब सी ...
-
'मिर्जापुर द फिल्म' में गुड्डू भैया की वापसी
ओटीटी की दुनिया में 'मिर्जापुर' सीरीज दमदार कहानियों और यादगार क ...
