Mahadeva Festival : भोजपुरी गायक रितेश पांडेय और निशा उपाध्याय बिखेरेंगे जलवा

img

उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा मेले में लगने वाला अगहनी मेला 29 नवंबर से शुरू होगा। इस मेले में होने वाले महादेवा महोत्सव में बॉलीवुड भोजपुरी कलाकारों व अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में नामचीन कवियों को आमंत्रित किया गया है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर मेला आयोजन समिति से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तय की जा चुकी है। 29 नवंबर से शुरू होने वाला महादेवा महोत्सव 5 दिसंबर तक चलेगा। मेला सचिव उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार ने बताया कि 29 नवंबर को परम्परा के मुताबिक जिलाधिकारी के द्वारा विश्व कल्याण द्वार पर फीता काटकर उद्घाटन किया जाएगा। सात दिवसीय इस पारंपरिक महोत्सव में भोजपुरी गायक रितेश पांडेय और निशा उपाध्याय सहित कई फिल्मी हस्तियां मंच पर अपना जलवा बिखेरेंगी। बहार सुगम संगीत के कलाकारों को आमंत्रित किया गया।

अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में देश के मशहूर कवियों को बुलाया गया है। इसके अलावा राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी भजन की गायिका स्वाती मिश्रा और लोक गायक जमुना प्रसाद कनौजिया को आमंत्रित किया गया। इंडियन आइडल के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा वॉलीबॉल प्रतियोगिता, दंगल और जादू के कार्यक्रम फूलों की होली म्यूजिकल नाइट एवं कॉमेडी जवाबी कीर्तन एवं स्कूली बच्चों के भी कार्यक्रम होंगे। मेला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रमों को भव्यता प्रदान करने के लिए संभव प्रयास किया जा रहे हैं। कलाकारों से लगातार संपर्क कर कार्यक्रम फाइनल किया जा रहे हैं। उसके अलावा कार्यक्रमों पर मंथन भी चल रहा है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement