श्रद्धा कपूर ने कहा, 'अब ग्रीन टी से ब्रेक खत्म '

img

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने बड़े निराले अंदाज में ग्रीन टी से ब्रेक लेने की बात शेयर की है। इसकी अहम वजह भी उन्होंने बताई है। श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर उनकी वैनिटी वैन से थी। दूसरी एक सेल्‍फी है जो उन्‍होंने अपनी कार में ली है। एक अन्‍य तस्‍वीर में वह जलेबियों से भरे डिब्बे के साथ नजर आ रही हैं। आखिरी तस्वीर में अभिनेत्री मिरर सेल्फी लेती हुई देखी जा सकती हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "लाइट्स उतर गईं, रंगोली मिट गई लेकिन मिठाइयों की कैलोरी अभी भी वही हैं। ग्रीन टी से ब्रेक खत्म।" श्रद्धा के लिए मजेदार कैप्शन बनाना कोई नई बात नहीं है। वह अक्सर तस्वीरों के साथ मजेदार पोस्ट और नोट्स शेयर करती हैं। सबसे हाल ही में 12 नवंबर को उन्होंने "चौड़े माथे" वाले लोगों के बारे में एक दिलचस्प लेकिन मजेदार बात बताई।

श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर एक लिफ्ट सेल्फी शेयर की। अभिनेत्री ने ब्लैक पैंट के साथ बेबी पिंक रंग का टर्टल-नेक टॉप पहना हुआ है। उन्होंने अपने लुक को एक बढ़िया हाई बन और कुछ ज्वेलरी के साथ पूरा किया। कैप्शन के लिए, उन्होंने लिखा: “चौड़े माथे वाले लोग भाग्यशाली होते हैं और विनम्र भी।'' श्रद्धा अपनी फिल्म “स्त्री 2” की हालिया सफलता का आनंद ले रही हैं। फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी हैं।10 नवंबर को श्रद्धा ने बताया था कि उनका रविवार कैसा होने वाला है। उन्होंने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘बाजीगर’ का एक मीम शेयर किया।

उन्होंने वीडियो पर लिखा, “कृपया मुझे मजेदार मीम्स और रील्स में टैग करें। मैं पूरे दिन यही करने की योजना बना रही हूं।'' बता दें कि 'बाजीगर' फिल्म इरा लेविन के 1953 के उपन्यास 'ए किस बिफोर डाइंग' और 1991 में इसी नाम की फिल्म के रूपांतरण पर आधारित है। फिल्म एक ऐसे युवक की कहानी कहती है जो अपने परिवार के पतन का बदला लेने के लिए दुश्मनों से बदला लेता है। 'बाजीगर' 12 नवंबर 1993 को दीपावली पर रिलीज हुई थी। ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही थी। इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल पहली बार पर्दे पर साथ नजर आए थे।
 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement